बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की आने वाली फिल्म 'हसीना: द क्वीन ऑफ मुंबई' का नया पोस्टर आ गया है. इस नए पोस्टर में श्रद्धा बुर्के में नजर आ रही हैं. पोस्टर पर लिखा है अट्ठासी केस दर्ज पर कोर्ट में हाजरी सिर्फ एक बार.
श्रद्धा कपूर ने ये पोस्टर ट्विटर पर शेयर किया.
So here's another teaser poster of #HaseenaParkar Hope you guys like it! #HaseenaTeaserPoster @haseenamovie @ApoorvaLakhia #18thAugust pic.twitter.com/XuOVohCRNJ
— Shraddha (@ShraddhaKapoor) June 12, 2017
इस फिल्म का निर्देशन अपूर्वा लखिया कर रहे हैं. वहीं नाहिद खान इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं. इस फिल्म में सिद्धांत दाउद इब्राहिम का रोल प्ले करेंगे और श्रद्धा उनकी बहन हसीना पार्कर की भूमिका निभाएंगी. फिल्म में श्रद्धा बहुत ही बोल्ड और बेखौफ अंदाज में नजर आएंगी.
गौरतलब है कि 'हसीना पार्कर' की 6 जुलाई 2014 को मौत हो गई थी. हसीना के खिलाफ 88 केस रजिस्टर थे लेकिन वह अपने जीवन में सिर्फ
एक बार ही कोर्ट गई थी. खबरों की मानें तो हसीना अपने भाई के 1000 करोड़ के अंडरवर्ल्ड एम्पायर को संभालती थी. इंडियन फिल्म इंस्टड्री में ऐसा
पहली बार हो रहा है जब रियल लाइफ बहन भाई पर्दे पर भी बहन भाई के रोल में दिखेंगे.
एक खास बातचीत में शक्ति कपूर ने बताया- 'मैं बहुत खुश हूं कि मेरे दोनों बच्चे एक साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे. श्रद्धा को ऑरे़डी दर्शकों का इतना प्यार मिल रहा है. मैं उम्मीद करता हूं कि सिद्धांत को भी फैन्स उतना ही पसंद करें. सिद्धान्त अपनी पहली ही फिल्म में दाऊद के रोल में हैं. इससे अच्छा लॉन्च शायद उसको नहीं मिल सकता था.
श्रद्धा इस फिल्म में चार अलग-अलग लुक्स में नजर आएंगी. फिल्म में श्रद्धा कपूर एक टीनेजर से लेकर एक बच्चे की मां तक की भूमिका में नजर आएंगी. इस फिल्म में श्रद्धा का मेकअप सुभाष शिंदे ने किया है और उनके कॉस्ट्यूम पर काम एका लखानी के साथ थेआ मिनास और अजय मिस्त्री ने किया है.