scorecardresearch
 

तो क्या शादीशुदा थीं एक्‍ट्रेस सुरवीन चावाला? इन्स्टा पर की शादी की घोषणा

अनुष्‍का की शादी के बाद बॉलीवुड की एक और अदाकारा सुरवीन ने शादी के बंधन में बंध गई है.

Advertisement
X
सुरवीन चावाला
सुरवीन चावाला

Advertisement

बॉलीवुड के लिए ये शादियों का मौसम है. अनुष्का शर्मा और इलियाना की शादी की चर्चा के बाद अब एक्ट्रेस सुरवीन चावाना की शादी की खबरें सामने आ रही हैं. सुरवीन ने एक सोशल पोस्ट में शादी कर लेने की जानकारी दी है.कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा सामने आ रहा है कि सुरवीन ने शादी काफी पहले कर ली थी, अनाउंसमेंट अब कर रही हैं.   

सुरवीन ने इंस्‍टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट कर शादी के बारे में बताया. फोटो में वो रेड गाउन पहने दिखाई दे रही हैं. हालांकि उन्होंने अपने पति के नाम का खुलासा नहीं किया. कहा जा रहा है कि सुरवीन का पति बिजनेसमैन है. बता दें कि हेट स्‍टोरी में अपने बोल्‍ड सीन को लेकर ये पंजाबी एक्ट्रेस काफी चर्चा में रही थी. 

कौन है सुरवीन का पति

Advertisement

पिंकविला में छपी एक खबर की मानें तो सुरवीन ने 28 जुलाई 2015 में ही बिजनेसमैन अक्षय ठक्‍कर से इटली में शादी कर ली है. अक्षय से एक्‍ट्रेस की मुलाकात 2013 में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. लंबे समय तक दोनों ने एक दूसरे को डेट किया. सुरवीन चाहती थी कि वो अपनी शादी की घोषणा सही समय पर करें.

And just like that, right in the middle of an extra-ordinary life, love gave us a fairy tale.. .❤️#Married #bliss #EternalLove #GiveUsYourLove&Blessings

A post shared by Surveen Chawla (@surveenchawla) on

हेट-स्टोरी गर्ल सुरवीन चावला की अब तक की जर्नी

बता दें सुरवीन ने फिल्म 'हेट स्टोरी 2' में मेन लीड के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था. कुछ समय पहले अजय देवगन द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म 'पार्च्ड' रिलीज हुई थी, जिसमें सुरवीन के किरदार के लिए उन्हें काफी तारीफ मिली थी. बॉलीवुड में आने से पहले सुरवीन तमिल, तेलगु, पंजाबी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. सुरवीन ने एक डांस रिएलिटी शो में क्रिकेटर एस श्रीसंथ के साथ जोड़ी के तौर पर हिस्सा लिया था.

पंजाबी फिल्मों में सुरवीन एक जाना माना नाम है. सुरवीन को पंजाबी फिल्मों के लिए काफी सारे अवॉर्ड मिल चुके हैं. सुरवीन ने कुछ समय पहले बताया था कि उन्हें कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था.

Advertisement

Advertisement
Advertisement