scorecardresearch
 

मैं अपने शरीर के साथ कम्फर्टेबल हूं: सुरवीन चावला

फिल्म ‘हेट स्टोरी-2’ के साथ अपनी 'सेक्सी इमेज' को बॉलीवुड में पुख्ता करने के लिए सुरवीन चावला कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. फिल्म में बोल्ड सीन देने के साथ ही सुरवीन बोल्ड अवतार के साथ बयान भी दे रही हैं. सुरवीन के इस अंदाज से न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि‍ दर्शक भी दंग हैं. सुरवीन कहती हैं कि वह अपने शरीर के साथ कम्फर्टेबल हैं और वह वही करती हैं जो उन्हें सूट करता है.

Advertisement
X
फिल्म 'हेट स्टोरी-2' के एक सीन में सुरवीन चावला
फिल्म 'हेट स्टोरी-2' के एक सीन में सुरवीन चावला

फिल्म ‘हेट स्टोरी-2’ के साथ अपनी 'सेक्सी इमेज' को बॉलीवुड में पुख्ता करने के लिए सुरवीन चावला कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. फिल्म में बोल्ड सीन देने के साथ ही सुरवीन बोल्ड अवतार के साथ बयान भी दे रही हैं. सुरवीन के इस अंदाज से न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि‍ दर्शक भी दंग हैं. सुरवीन कहती हैं कि वह अपने शरीर के साथ कम्फर्टेबल हैं और वह वही करती हैं जो उन्हें सूट करता है.

Advertisement

‘हेट स्टोरी-2‘ के ट्रेलर और पोस्टर में सुरवीन की बोल्ड अदाएं पहले ही उनके चाहने वालों को दीवाना बना चुकी हैं, वहीं जब फिल्म में बोल्ड और अर्धनग्न दृश्यों के बारे में उनसे सवाल किया जाता है तो सुरवीन कहती हैं, ‘हम 21वीं सदी में रहते हैं. यहां समुद्र किनारे बिकिनी पहनना अब आम बात हो गई है. ऐसे में मेरे उन दृश्यों को अर्धनग्न कहना गलता होगा. शूटिंग के दौरान मेरे लिए यह सब उतना ही नॉर्मल था, जितना कि दोस्तों के साथ घूमने जाना. मैंने बिकिनी चुनी, क्योंकि मैं एक फैशनिस्टा हूं और यह मेरी पर्सनैलिटी को सूट करती है.'

सुरवीन इतने पर चुप नहीं होतीं. वह कहती हैं, 'जिन्हें आपत्ति है मैं उन्हें बताना चाहूंगी कि यह फिल्म कहानी प्रधान है और मैं अपने शरीर के साथ काफी सहज हूं. ऐसे में मुझे उन दृश्यों से कोई आपत्ति नहीं है.'

Advertisement
Advertisement