scorecardresearch
 

हेट स्टोरी-2 ने पांच दिन में कमाए लागत से दोगुने

निर्माता और निर्देशक की उम्मीदों पर खरी उतरते हुए आखिरकार हेट स्टोरी 2 ने पांच दिन में ही 20.65 करोड रु. कमा लिए हैं.

Advertisement
X
फिल्म हेट स्टोरी 2 का पोस्टर
फिल्म हेट स्टोरी 2 का पोस्टर

निर्माता और निर्देशक की उम्मीदों पर खरी उतरते हुए आखिरकार हेट स्टोरी 2 ने पांच दिन में ही 20.65 करोड रु. कमा लिए हैं. टीवी स्टार से फिल्म स्टार बनीं सुरवीन चावला और जय भानुशाली की इस इरॉटिक थ्रिलर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देखते हुए यह कहा जाए तो कतई गलत नहीं होगा कि दर्शकों ने इसे हाथों हाथ लिया है.

Advertisement

दिलचस्प यह कि कमाई का आंकड़ा इसकी लागत का दोगुना है. प्रमोशन और एडवर्टाइजिंग की लागत सहित फिल्म 11.5 करोड रु. में बनी. फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार का कहना है, ‘मुझे खुशी है कि हमारी फिल्में को दर्शकों ने पसंद किया.’ फिल्म ने मंगलवार 2.40 करोड़ रु. की कमाई की.

Advertisement
Advertisement