'हेट स्टोरी 3' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है. अपने बोल्ड ट्रेलर और गानों से सुर्खियां बटोरने के बाद फिल्म 'हेट स्टोरी 3' रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है.
फिल्म ने चार दिन में 31.22 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया, 'शुक्रवार को 9.72 करोड़, शनिवार को 8.05 करोड़ रुपये और रविवार को 9.05 करोड़, सोमवार को 4.40 करोड़ रुपये, कुल कमाई 31.22 करोड़ रुपये'.
#HateStory3 is
SUPER-STRONG on Mon. Fri 9.72 cr, Sat 8.05 cr, Sun 9.05 cr, Mon 4.40 cr. Total: ₹ 31.22 cr. India biz.
— taran adarsh
(@taran_adarsh) December 8, 2015
'हेट स्टोरी 3' में शरमन, डेजी शाह, जरीन खान और करण सिंह ग्रोवर मुख्य किरदार में नजर आएं हैं. यह फिल्म एक इरोटिक थ्रिलर फिल्म है. फिल्म के गानों को काफी पसंद किया जा रहा है.'हेट स्टोरी 3' पूरे देश में कुल 2690 स्क्रीन पर रिलीज हुई है. यह फिल्म रिलीज के पहले ही बोल्डनेस की वजह से चर्चा में आ गई थी.