'हेट स्टोरी 3' में अपने हुस्न की जोरदार नुमाइश करती नजर आ रहीं जरीन खान और डेजी शाह में इस फिल्म को लेकर कुछ अनबन की खबरें चर्चा में हैं.
दरअसल इस फिल्म में इन दोनों हसीनाओं के बारे में छपी खबरों के मुताबिक जरीन खान डेजी से नाखुश हैं. इसकी वजह है डेजी द्वारा फिल्म
प्रमोशन के दौरान फिल्म में खुद को पैरलल लीड बताना. इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान डेजी शाह इंटरव्यू के दौरान यह बोल रही हैं कि फिल्म में एक
शोपीस नहीं बल्कि वह भी इसमें एक अहम किरदार अदा कर रही हैं. इसके अलावा फिल्म का ट्रेलर देखें तो स्क्रीन पर जरीन खान की बोल्ड अंदाओं को ही
ज्यादा फुटेज मिली है.
डेजी और जरीन के अनबन को लेकर यह भी चर्चा है कि दोनों हसिनाओं में मनमुटाव की वजह सलमान खान हैं. क्योंकि चर्चाओं के मुताबिक सलमान खान ने 'हेट स्टोरी 3' की प्रक्रिया के दौरान डेजी शाह के किरदार को थोड़ा बढ़ाने की हिदायत दी है और इसी बात से जरीन खफा हैं.
डेजी शाह और जरीन खान को बॉलीवुड में लॉन्च करने वाले सलमान खान ही हैं. और दोनों स्टार्स ने सलमान खान संग ही बतौर लीड एक्ट्रेस फिल्मी दुनिया में कदम रखा. डेजी शाह ने सलमान की फिल्म 'जय हो'(2014) से बॉलीवुड में एंट्री की और जरीन खान ने फिल्म 'वीर'(2010) से.
जरीन खान और डेजी शाह स्टारर फिल्म हेट स्टोरी अपने एडल्ट कंटेंट को लेकर पहले ही खूब चर्चा में हैं. यह फिल्म 4 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है जिसमें शरमन जोशी और करण सिंह ग्रोवर लीड रोल अदा कर रहे हैं.