शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म 'हेट स्टोरी 3' अपनी कमाई से तहलका मचा रही है. इस साल की सबसे बोल्ड फिल्म कही जाने इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है.
फिल्म ने दूसरे दिन यानी शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर 8.05 करोड़ रुपए का बिजनेस किया . घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की दो दिनों की कुल कमाई 17.77 करोड़ रुपए हो चुकी है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया, 'हेट स्टोरी 3 का शानदार सफर जारी, शुक्रवार 9.72 करोड़, शनिवार 8.05 करोड़. कुल-17.77 करोड़.'
#HateStory3
continues its GLORIOUS march. Fri 9.72 cr, Sat 8.05 cr. Total: ₹ 17.77 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 6, 2015
'हेट स्टोरी 3' पूरे देश में कुल 2690 स्क्रीन पर रिलीज हुई है. 'हेट स्टोरी 3' में शरमन, डेजी शाह, जरीन खान और करण सिंह ग्रोवर मुख्य किरदार में नजर आएं हैं.