शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म 'हेट स्टोरी 3' दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई की है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया, 'हेट स्टोरी 3' का सॉलिड वीकेंड, शुक्रवार 9.72 करोड़, शनिवार 8.05 करोड़ और रविवार 9.05 करोड़. कुल- 26.82 करोड़ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर'.
#HateStory3 puts up a SOLID weekend total. Fri 9.72 cr, Sat 8.05 cr, Sun 9.05 cr.
Total: ₹ 26.82 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 7,
2015
फिल्म ने रविवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 9.05 करोड़ रुपए की कमाई की है. इसके साथ फिल्म ने वीकेंड में 26.82 करोड़ रुपये का कारोबार किया.फिल्म का कुल बजट 13 करोड़ है. 'हेट स्टोरी 3' पूरे देश में कुल 2690 स्क्रीन पर रिलीज हुई है. 'हेट स्टोरी 3' में शरमन, डेजी शाह, जरीन खान और करण सिंह ग्रोवर मुख्य किरदार में नजर आएं हैं. यह फिल्म एक इरोटिक थ्रिलर फिल्म है. फिल्म के गानों को काफी पसंद किया जा रहा है.