अक्षय कुमार और हुमा कुरैशी स्टारर 'जॉली एलएलबी 2' का फर्स्ट लुक अक्षय ने अपवे ट्विटर अकाउंट पर शुक्रवार को रिलीज कर दिया.
And here is the first look of #JollyLLB2 as promised. Ready to meet this Jolly good fellow on 10th Feb. 2017 😉? pic.twitter.com/DQ4m2cToGA
— Akshay Kumar (@akshaykumar) December 2, 2016
शुक्रवार की सुबह ही फिल्म का पहला टीजर पोस्टर भी रिलीज किया गया था. पोस्टर में अक्षय स्कूटट पर नजर आ रहे थे लेकिन उनका चेहरा नहीं दिख रहा था. लेकिन फर्स्ट लुक में अक्षय स्कूटर पर बैठे मुस्कुराते नजर आ रहे हैं.
बता दें 2013 की हिट फिल्म 'जॉली एलएलबी' का सीक्वल है. इस फिल्म के लिए सौरभ शुक्ला को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला था. 'जॉली एलएलबी' को सुभाष कपूर ने डायरेक्ट किया था और फिल्म में अरशद वारसी ने वकील का किरदार निभाया था जो एक हाई-प्रोफाइल केस को भ्रष्ट वकील बमन ईरानी के खिलाफ लड़ते हैं.
पहले फिल्म से सिर्फ सौरभ शुक्ला ही सीक्वल में दिखाई दे रहे हैं. फिल्म अगले साल 10 फरवरी को रिलीज होगी. सीक्वल में हमें नेशनल अवॉर्ड विनर अनु कपूर भी दखाई देंगे. फिल्म में अरशद वारसी भी केमियो करते नजर आएंगे.