scorecardresearch
 

इंटरनेट पर छाई श्वेता बच्चन नंदा और उनकी नव्या नवेली नंदा की यह लेटेस्ट तस्वीर?

अमिताभ की नातिन नव्या इंटरनेट पर अपनी तस्वीरों को लेकर काफी पॉपुलर हैं. हाल ही में नव्या के फैन पेज ने श्वेता और नव्या की बहुत ही सुंदर तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है.

Advertisement
X
नव्या नवेली नंदा और श्वेता बच्चन
नव्या नवेली नंदा और श्वेता बच्चन

Advertisement

नव्या नवेली नंदा सोशल मीडिया पर हमेशा से अपने तस्वीरों के लिए चर्चा में रहती हैं. कभी आर्यन खान के साथ तो कभी अपने फ्रेंन्ड्स के साथ नव्या हमेशा इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं.

नव्या के साथ-साथ उनके फैन पेज भी उनकी लेटेस्ट तस्वीरें पोस्ट करने में एक्टिव रहते हैं. हाल ही में नव्या के फैन पेज ने नव्या और उनकी मां श्वेता बच्चन नंदा की एक तस्वीर शेयर की है. यह फोटो स्नैपचैट की है. इसमें स्नैपचैट के पॉपुलर फ्लॉवर फिल्टर को यूज किया गया है.

कहना गलत ना होगा कि इस तस्वीर में नव्या और श्वेता दोनों बहुत ही सुंदर लग ही हैं. इतना ही नहीं दोनों इस तस्वीर में बहनें लग रही हैं. आप भी देखें नव्या और श्वेता की यह अमेजिंग तस्वीरः

 

With momy #navya #navyanaveli #navyanavelinanda #navyananda #aryankhan #suhanakhan #abramkhan #like4like #follow4follow

A photo posted by Navya Naveli Nanda (@navyananda_fp) on

Advertisement
Advertisement