युवराज सिंह और हेजल कीच दिसंबर में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. शादी के बारे में ज्यादा जानकारी तो अभी तक नहीं है लेकिन शादी का कार्ड जरूर सामने आया है और कार्ड देख कर आप इतना तो कह सकते हैं कि किसी सेलिब्रिटी का ऐसा कार्ड आपने इससे पहले नहीं देखा होगा.
कार्ड पर युवराज और हेजल का कैरीकेचर बना हुआ है. दोनों के प्यार को कैरीकेचर के माध्यम से दिखाया गया है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों 30 नवंबर को चंडीगढ़ के गुरूद्वारा में शादी करेंगे. उसके बाद दोनों 2 दिसंबर को गोआ में डेस्टीनेशन वेडिंग करेंगे, जिसमें मुंबई के सिर्फ करीबी दोस्त ही शामिल होंगे.
खबरें ये भी हैं कि 5 दिसंबर को संगीत होगा और 7 दिसंबर को रिसेप्शन. संगीत दिल्ली के छतरपुर के फार्म हाउस में होगा और रिसेप्शन दिल्ली के होटल में. इस शादी को एक नया नाम भी दिया गया है-युवराज हेजल प्रीमियर लीग.
शादी के कार्ड को डिजाइन करने वाले सैंडी का कहना है, वो कुछ अलग और फनी करना चाहते थे इसलिए रिसेप्शन के कार्ड पर कार्टून्स बनाने वाले हैं.