करिश्मा कपूर बिजनेसमैन संजय कपूर से तलाक लेने के बाद अकसर अपने बॉयफ्रेंड संदीप तोषनीवाल के साथ नजर आई हैं. इस साल ये भी खबर आई कि दोनों शादी करने वाले हैं, लेकिन करिश्मा के पिता रणधीर कपूर ने इन खबरों को सिरे से नकार दिया.
अब संजय और करिश्मा के सोशल सर्कल में ये खबर तेज है कि दोनों का ब्रेक हो गया है. मुंबई मिरर के अनुसार, करिश्मा दूसरी बार शादी करने में दिलचस्पी नहीं रखतीं. वे अब अपने बच्चों को समय देना चाहती हैं.
करिश्मा ने 2003 में संजय कपूर से शादी की थी. लेकिन दो साल पहले दोनों का तलाक हो गया. करिश्मा एक बेटे और एक बेटी की मां हैं. संदीप के साथ उनके रिश्ते काफी चर्चा में रहे, लेकिन वे शादी न कर, अपने बच्चों को समय देना चाहती हैं.
संदीप ने भी अप्रैल 2017 में अपनी पत्नी डॉ. अशरिता से तलाक लिया था. लंबे समय तक दोनों की तलाक का मामला चलता रहा. इसके बाद उम्मीद की गई कि संदीप और करिश्मा शादी करेंगे, लेकिन हालिया रिपोर्ट के अनुसार करिश्मा सिंगल रहना चाहती हैं.