सलमान खान के जन्मदिन को अभी कुछ ही दिन बचे हैं और उनके फैन्स बेसब्री से उनके बर्थडे सेलिब्रेशन के इंतजार में हैं. लेकिन फिलहाल सलमान के फैन्स के लिए इस सुपरस्टार के बारे में लेटेस्ट अपडेट की एक खास तस्वीर सामने आई है जिसमें सलमान खान ऑटो की सवारी करते नजर आ रहे हैं.
दरअसल सलमान खान हाल ही में मुंबई के एक जाने माने रेस्त्रां में अपने परिवार संग डिनर कर घर लौट रहे थे, तभी उन्होंने कार की बजाय ऑटो में सवारी करने का फैसला लिया. सलमान ने मुंबई की सड़कों पर एक्टर निखिल द्विवेदी संग ऑटो की सवारी का लुत्फ उठाया. सलमान खान ऑटो से ही अपने घर पहुंचे. निखिल ने इस ऑटो राइड के मौके पर क्लिक की गई एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की.
इसके अलावा जब सुपरस्टार सलमान खान ऑटो में सवारी कर रहे हों तो एक सेल्फी तो बनती ही है, निखिल ने ट्विटर पर इस मौके पर सलमान संग क्लिक की गई एक सेल्फी भी ट्विटर पर शेयर की.
Mdnight rickshaw ride in d maximum city. Reliving
simpler times wth sm folks who r still simple ;) @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/RmhB7cA7ZM
— Nikhil Dwivedi (@Nikhil_Dwivedi) December 20, 2015
सलमान खान इन दिनों फिल्म सुल्तान की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म में सलमान खान रेसलर के किरदार में नजर आएंगे.