scorecardresearch
 

'प्रेम रतन धन पायो' में सलमान खान का नया मजेदार डायलॉग क्या देखा आपने?

फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' में सलमान खान का नया मजेदार डायलॉग प्रोमो रिलीज किया गया है. फिल्म के इस डायलॉग प्रोमो में सलमान खान रॉयल लुक और नए हेयरस्टाइल में खूब फब रहे हैं.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' में सलमान खान का नया मजेदार डायलॉग प्रोमो रिलीज किया गया है. फिल्म के इस डायलॉग प्रोमो में सलमान खान रॉयल लुक और नए हेयरस्टाइल में खूब फब रहे हैं.

Advertisement

इस डायलॉग प्रोमो को सलमान खान और लीड एक्ट्रेस सोनम कपूर पर फिल्माया गया है. इस डायलॉग वीडियो में प्रेम (सलमान खान) और मैथि‍ली (सोनम कपूर ) एक पेंटिंग के सामने खड़े हुए दिखाए गए हैं और सोनम जैसे ही पेंटिंग को किस करती हैं सलमान को लगता है कि वह उन्हें किस करने के लिए कह रही हैं और फिर सलमान घबरा कर कहते हैं ओ थारी, ब्यूटीफुल नारी अभी इसके लिए वक्त है और इसी बात पर सोनम खि‍लखिलाती नजर आती हैं.

फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' 12 नवंबर को रिलीज होने जा रही है.

देखें सलमान और सोनम कपूर का 'प्रेम रतन धन पायो' का यह खास डायलॉग:

Advertisement
Advertisement