सलमान खान और रोमानियन ब्यूटी यूलिया वांतूर अपने रिश्ते को चाहे सिर्फ दोस्ती का नाम दें लेकिन इंडस्ट्री में उनके फैन्स आज भी उन्हें बॉलीवुड के बाकी लव बर्ड्स की तरह ही देखते हैं. यही वजह है कि इस जोड़ी की हर अपडेट पर मीडिया से लेकर उनके चाहने वालों की नजरें गड़ी रहती हैं.
सलमान और यूलिया के सीक्रेट रिलेशनशिप की ताजा अपडेट की बात करें तो यूलिया की बेटी की खबरें खूब छाईं हुई हैं. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि सलमान की कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वांतूर की एक बेटी भी है. जी हां, हाल ही में यूलिया ने अपने बेटी की तस्वीर भी इंस्टाग्राम पर शेयर की है. लेकिन जरा ठहरिए, यूलिया ने जिस क्यूट गर्ल के साथ अपनी तस्वीर शेयर की है वह दरअसल उनकी बचपन की सहेली की बेटी है जिसे यूलिया अपनी बेटी मानती हैं.
इंस्टाग्राम पर यूलिया ने अपनी सहेली और उसकी बेटी जिसे वह अपनी गॉडडॉटर कहती हैं उनका एक खूबसूरत कोलाज शेयर
किया है और लिखा है, #innocence #child #mygoddaughter #childhoodfriend #friendshipforlife #blessed #strongconnection #love
#unconditional #.