scorecardresearch
 

सलमान की गर्लफ्रेंड यूलिया वांतूर ने शेयर की बेटी की तस्वीर!

सलमान खान की कथि‍त गर्लफ्रेंड यूलिया वांतूर ने शेयर की अपनी बेटी की तस्वीर!

Advertisement
X
यूलिया वांतूर अपनी गॉडडॉटर के साथ
यूलिया वांतूर अपनी गॉडडॉटर के साथ

Advertisement

सलमान खान और रोमानियन ब्यूटी यूलिया वांतूर अपने रिश्ते को चाहे सिर्फ दोस्ती का नाम दें लेकिन इंडस्ट्री में उनके फैन्स आज भी उन्हें बॉलीवुड के बाकी लव बर्ड्स की तरह ही देखते हैं. यही वजह है कि इस जोड़ी की हर अपडेट पर मीडिया से लेकर उनके चाहने वालों की नजरें गड़ी रहती हैं.

सलमान और यूलिया के सीक्रेट रिलेशनशि‍प की ताजा अपडेट की बात करें तो यूलिया की बेटी की खबरें खूब छाईं हुई हैं. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि सलमान की कथि‍त गर्लफ्रेंड यूलिया वांतूर की एक बेटी भी है. जी हां, हाल ही में यूलिया ने अपने बेटी की तस्वीर भी इंस्टाग्राम पर शेयर की है. लेकिन जरा ठहरिए, यूलिया ने जिस क्यूट गर्ल के साथ अपनी तस्वीर शेयर की है वह दरअसल उनकी बचपन की सहेली की बेटी है जिसे यूलिया अपनी बेटी मानती हैं.

Advertisement

इंस्टाग्राम पर यूलिया ने अपनी सहेली और उसकी बेटी जिसे वह अपनी गॉडडॉटर कहती हैं उनका एक खूबसूरत कोलाज शेयर किया है और लिखा है, #innocence #child #mygoddaughter #childhoodfriend #friendshipforlife #blessed #strongconnection #love #unconditional #.

Pure love #innocence #child #mygoddaughter #childhoodfriend #friendshipforlife #blessed #strongconnection #love #unconditional #

A photo posted by Iulia Vantur Official Account (@vanturiulia) on

Advertisement
Advertisement