क्रिकेटर हरभजन सिंह फिल्म अभिनेत्री और मॉडल गीता बसरा के साथ अपनी जिंदगी की नई पारी शुरू करने जा रहे हैं. इन दोनों की शादी जालंधर में 29 अक्टूबर को होगी. शादी की तारीखों को लेकर चल रही अफवाहों को खत्म करते हुए हरभजन और गीता की शादी का कार्ड भी सामने आ गया है.
शादी का कार्ड बेहद खूबसूरत लाल रंग का है. कार्ड में अंदर कवर के बीच में गोल्डन मेटल प्लेट पर हरभजन और गीता के नाम का पहला अक्षर 'एच' और 'जी' उभरे हुए लिखे गए हैं. इसके साथ कार्ड पर 'ओम' का निशान भी उभरा हुआ बनाया गया है.
खबरों की अगर मानें तो सारे 27 और 28 नवंबर को इनकी मेहंदी और हल्दी की रस्में पूरी की जाएंगी और 29 तारिख को ये दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे.
इस कार्ड को एडी सिंह डिजाइन कंपनी ने डिजाइन किया है. इस कंपनी के ट्विटर हैंडल से भज्जी का वेडिंग कार्ड ट्वीट भी किया गया.
Countdown to Wedding of year of my friends @Geeta_Basra & @harbhajan_singh Royalty & Class! #GeetawedsBhajji #bridal pic.twitter.com/bN53csIuOv
— AD Singh Int (@ADSINGHDESIGNS) October 1, 2015
आपको बताते दें कि हरभजन सिंह और गीता बसरा के अफेयर की खबरें 2008 में सबके सामने आई थी. आईपीएल मैच के दौरान गीता बसरा हरभजन सिंह को चीयर्स भी करती नजर आईं.