scorecardresearch
 

विक्रम भट्ट की हॉरर फिल्म '1920 लंदन' का ट्रेलर रिलीज

हॉरर फिल्म '1920 लंदन' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में एक्टर शरमन जोशी, मीरा चोपड़ा और विशाल करवल अहम किरदार में नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X

Advertisement

हॉरर फिल्म 1920 सीरीज की तीसरी फिल्म '1920 लंदन' का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है. इस फिल्म में शरमन जोशी और मीरा चोपड़ा अहम किरदार अदा कर रहे हैं. इसके अलावा एक्टर विशाल करवल भी अहम किरदार अदा कर रहे हैं.

फिल्म की कहानी एक ऐसे कपल पर बेस्ड है जो लंदन में अपनी शादीशुदा जिंदगी खुशी से बसर कर रहे होतें है कि अचानक उनके लिए राजस्थान से एक तोहफा भेजा जाता है. इस तोहफे को पाने के बाद अचानक इस शादीशुदा कपल की जिंदगी में कई परेशानियां आना शुरू होती हैं. शैतानी ताकतों के आगे वे बेबस हो जाते हैं और उन्हें यकीन हो जाता है कि उन पर काला जादू किया गया है. और फिर खुद को बचाने के लिए यह कपल एक तांत्र‍िक का सहारा लेते हैं और फिर शुरू होता है इंसान का शैतानी ताकतों से लड़ने का सफर.

Advertisement

इस फिल्म को लिखा है विक्रम भट्ट ने और इसे डायरेक्टर कि‍या है टीनू सुरेश देसाई ने. फिल्म 6 मई को रिलीज होने जा रही है.

देखें फिल्म '1920 लंदन' का ट्रेलर:

Live TV

Advertisement
Advertisement