अभिनेत्री-गायिका सोफी चौधरी को पिलेट्ज करने का एक अनोखा तरीका मिल गया है. सोफी ने एक नया डबस्मैश वीडियो बनाया है, जिसमें वह सलमान खान की आगामी फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' के टाइटल ट्रैक पर पिलेट्ज करती दिखाई दे रही हैं.
ट्विटर पर पोस्ट किए 10 सेकंड के इस वीडियो में सोफी पिलेट्ज मशीन पर फिल्म के टाइटल ट्रैक में सोनम कपूर की तरह गतिविधियां करती नजर आ रही हैं.
Me, the boys & @YasminBodyImage doing #Pilates #PremRatanDhanPayo style 😂😁 #dubsmash @sonamakapoor @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/R2Z1D0rCLp
— SOPHIE CHOUDRY (@Sophie_Choudry) October 24, 2015
सोफी ने वीडियो के साथ लिखा, 'मैं और मेरे साथी कलाकार 'यास्मिन बॉडी इमेज' में 'प्रेम रतन धन पायो' स्टाइल पिलेट्ज कर रहे हैं.' 'प्रेम रतन धन पायो' 12 नवंबर को रिलीज होगी.