scorecardresearch
 

सोफी चौधरी ने बनाया 'प्रेम रतन धन पायो' का डबस्मैश

अभिनेत्री-गायिका सोफी चौधरी को पिलेट्ज करने का एक अनोखा तरीका मिल गया है. सोफी ने एक नया डबस्मैश वीडियो बनाया है, जिसमें वह सलमान खान की आगामी फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' के टाइटल ट्रैक पर पिलेट्ज करती दिखाई दे रही हैं.

Advertisement
X
सोफी चौधरी
सोफी चौधरी

अभिनेत्री-गायिका सोफी चौधरी को पिलेट्ज करने का एक अनोखा तरीका मिल गया है. सोफी ने एक नया डबस्मैश वीडियो बनाया है, जिसमें वह सलमान खान की आगामी फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' के टाइटल ट्रैक पर पिलेट्ज करती दिखाई दे रही हैं.

Advertisement

ट्विटर पर पोस्ट किए 10 सेकंड के इस वीडियो में सोफी पिलेट्ज मशीन पर फिल्म के टाइटल ट्रैक में सोनम कपूर की तरह गतिविधियां करती नजर आ रही हैं.

 

सोफी ने वीडियो के साथ लिखा, 'मैं और मेरे साथी कलाकार 'यास्मिन बॉडी इमेज' में 'प्रेम रतन धन पायो' स्टाइल पिलेट्ज कर रहे हैं.' 'प्रेम रतन धन पायो' 12 नवंबर को रिलीज होगी.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement