बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन को अक्सर हॉलीवुड फिल्मों के प्रस्ताव मिलते रहते हैं, लेकिन उन्हें अभी तक कोई भी पटकथा मजेदार नहीं लगी. रितिक ने बताया, 'हॉलीवुड फिल्मों के प्रस्ताव हमेशा ही मिले हैं. मुझे समय-समय पर हॉलीवुड फिल्मों के प्रस्ताव मिलते रहते हैं. मैं उन्हें पढ़ता हूं, लेकिन मुझे अब तक कुछ मजेदार नहीं लगा.'
रितिक को हॉलीवुड से अब तक पांच या छह फिल्मों के प्रस्ताव मिल चुके हैं.
फिलहाल वह अपनी आगामी फिल्म 'बैंग बैंग' के प्रचार में व्यस्त हैं, जो दो अक्टूबर को रिलीज हो रही है. यह उनके करियर की सबसे आसान फिल्मों में से एक है.
रितिक ने कहा, 'हां, यह मेरी जिंदगी की सबसे आसान फिल्मों में से एक है. आप जब जिंदगी की सबसे बड़ी चुनौती पार कर लें, तो हर चीज आसान हो जाती है. आप चुनौतियों से नहीं डरते, बस और बेहतर होने की कोशिश करते हैं.'