अभिनेता-गायक आयुष्मान खुराना अभिनीत फिल्म 'हवाईजादा' उत्तर प्रदेश में रिलीज से पहले ही टैक्स फ्री कर दी गई है. फिल्म शुक्रवार को रिलीज होने वाली है. रिलायंस एंटरटेनमेंट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) संजीव लांबा ने एक बयान में कहा, 'हम कर मुक्त होने का उपहार पाकर बेहद खुश हैं. इससे ज्यादा से ज्यादा दर्शक फिल्म देख सकेंगे.'
उन्होंने कहा, 'शिवकर तलपड़े (भारतीय विद्वान) की उपलब्धियों का कोई लेखा-जोखा नहीं है. यहां तक कि उन्हें श्रेय भी नहीं मिला. यह फिल्म मुंबई के चौपाटी में वर्ष 1895 में दुनिया का पहला मानवरहित विमान उड़ाने की उनकी सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक पर रोशनी डालने की हमारी कोशिश है. हमें खुशी है कि अधिकारी वर्ग ने इसे कर मुक्त करने की हमारी विनती मान ली. हमें अन्य राज्यों में भी यह विनती स्वीकार किए जाने की उम्मीद है.'
यह फिल्मकार विभू पुरी के निर्देशन की पहली फिल्म है. रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत 'हवाईजादा' शिवाकर तलपड़े के काम व उनकी जिंदगी से प्रेरित है. तलपड़े ने राइट ब्रदर्स से आठ साल पहले दुनिया का पहला मानवरहित विमान बनाया था.
- इनपुट IANS