scorecardresearch
 

युवराज से शादी के बाद हेजल हुईं कौर, बदला नाम

क्र‍िकेटर युवराज सिंह से गुरुद्वारे में शादी के बाद हेजल कीच का नाम बदल गया है. अब वह कौर हो गई हैं. जानें क्या है उनका नया नाम...

Advertisement
X
युवराज सिंह और हेजल
युवराज सिंह और हेजल

Advertisement

चंडीगढ़ के पास फतेहगढ़ साहिब के गुरुद्वारे में आनंद कारज से क्र‍िकेटर युवराज सिंह और हेजल कीच की शादी हुई. इसके बाद हेजल को नया नाम भी मिल गया है.

हेजल कीच का नया नाम है गुरबसंत कौर. वैसे इस शादी के इस मौके पर युवराज और हेजल का शाही अंदाज शानदार था.

 दोनों ने पिछले साल बाली में सगाई की थी और एक साल के बाद अब शादी की रस्में पूरी हो रही हैं. 2 दिसंबर को दोनों गोवा में बीच वेडिंग करेंगे और 7 दिसंबर को दिल्ली में रिसेप्शन होगी.

🙀it's time !💣😅 @hazelkeechofficial

A photo posted by Yuvraj Singh (@yuvisofficial) on

मंगलवार की सुबह मेहंदी और शाम को कॉकटेल पार्टी हुई थी. इसमें भारतीय क्र‍िकेट टीम के कई खिलाड़ी शामिल हुए थे. इनमें से विराट कोहली तो अपने यार की शादी की खुशी में जमकर नाचे.

Advertisement

Cutest couple! 😍❤

A photo posted by Yuvraj Singh (@yuvrajsinghfc) on

बॉलीवुड से अंगद बेदी और आयुष्मान खुराना इस पार्टी में मौजूद थे.

Advertisement
Advertisement