scorecardresearch
 

शाहरुख खान की तरह हूबहू दिखता है ये सेलेब्रिटी!

टीवी में एक स्टार को हम देखते हैं पर शायद हमने ये गौर नहीं किया कि ये स्टार तो बिल्कुल शाहरुख खान जैसा दिखता है.

Advertisement
X
सुमेर एस पसरीचा और शाहरुख खान
सुमेर एस पसरीचा और शाहरुख खान

Advertisement

सेलेब्रिटीज के 'लुक-अलाइक' ढूंढने का एक दौर सा चल पड़ा है. अभी कुछ समय पहले ही सोशल मीडिया पर एक ऐसी लड़की काफी पॉपुलर हुई जो दिखने में हूबहू प्रियंका चोपड़ा की तरह थी. उसके बाद अब हाल ही में इंटरनेट पर बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के डुप्लीकेट ने धावा बोला हुआ है.

गौर करने वाली बात यह है कि किंग खान के डुप्लीकेट यह जनाब खुद भी एक सेलेब्रिटी हैं, लेकिन इनकी शक्ल शाहरुख से मिलती है इस पर शायद पहले किसी ने ध्यान ही नहीं दिया.

सुमेर एस पसरीचा की ये तस्वीरें देख आप भी चौंक जाएंगे. जी हां, 'स्नैप चैट' की पॉपुलर 'पम्मी आंटी' यही जनाब हैं.

I'm no model yet i look like one..early mrn shots #morning #morningclick #earlymorning #bedtime #hotboy #insta_international #menstyle #demisexual #demigod #sexualroleplay #mensfashion #instalook #instadaily #blackcat #blackhair @demig0dm0dels @mensfashionpost #likeme #conquer_models #malemodels

A photo posted by Ssumier S Pasricha (@ssumier.official) on

Advertisement

चर्चित टीवी शो 'ससुराल सिमर का' में पसरीचा काफी सुर्खियों में रहे थे, लेकिन करीब एक साल पहले उन्होंने वो शो छोड़ दिया. अब वो 'पम्मी आंटी' के नाम से सोशल मीडिया पर पॉपुलर हैं. पसरीचा एक अच्छे फोटोग्राफर भी हैं.

Advertisement
Advertisement