सलमान की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' की रिलीज डेट जैसे जैसे पास आ रही है वैसे ही सलमान फैन्स और करीबी उनकी इस फिल्म को लेकर कई शानदार डबस्मैश, वीडियो जारी कर रहे हैं. सलमान के भाई अरबाज और एक्ट्रेस सोफी चौधरी के बाद अब सलमान की मां और बीते जमाने की बेहतरीन अदाकारा हेलेन और लेजेंड्री एक्ट्रेस वहीदा रहमान ने सलमान की इस फिल्म के गाने पर जमकर ठुमके लगाए हैं.
सलमान की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' के टाइटल ट्रैक का एक डबस्मैश वीडियो हाल ही में सलमान खान ने ट्विटर पर शेयर किया है. इस वीडियो में सलमान खान की मां हेलेन और बीते जमाने की शानदार एक्ट्रेस वहीदा रहमान प्रेम रतन धन पायो पर शानदार अंदाज में थिरकती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए सलमान खान ने लिखा है प्रेम रतन धन पायो पर परफॉर्म करतीं दो खूबसूरत महिलाएं.
Prem Ratan Dhan Payo performed by the 2 most beautiful women pic.twitter.com/PvyufQ0Vhu
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) November 5, 2015
12 नवंबर को रिलीज होने जा रही सलमान खान की फिल्म प्रेम
रतन धन पायो के यह टाइटल ट्रैक खूब पसंद किया जा रहा है. एक्ट्रेस हेलेन और वहीदा रहमान से पहले सलमान के एक्टर भाई अरबाज खान भी इस
गाने का डबस्मैश वीडियो जारी कर चुके हैं.