scorecardresearch
 

पूनम पांडे ने कहा उनकी फिल्म 'हेलन' मशहूर एक्ट्रेस हेलन पर नहीं है बेस्ड

फिल्म 'नशा' से बॉलीवुड में कदम रख चुकीं अभिनेत्री पूनम पांडे आने वाली 'हेलन' में दिखाई देंगी.

Advertisement
X
Poonam Pandey and Helen
Poonam Pandey and Helen

Advertisement
फिल्म 'नशा' से बॉलीवुड में कदम रख चुकीं अभिनेत्री पूनम पांडे आने वाली 'हेलन' में दिखाई देंगी.

उन्होंने हालांकि स्पष्ट किया है कि यह फिल्म बीते जमाने की मशहूर एक्टर, डांसर हेलन की लाइफ पर आधारित नहीं है. पूनम ने एक इंटरव्यू में बताया, 'फिल्म 'हेलन' डांसर हेलेन की लाइफ पर बेस्ड नहीं है. हमारी फिल्म की हेलन बस महान डांसर की कला का हल्का सा अनुभव देती है. इस समय मैं फिल्म में अपने किरदार के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं कर सकती.'

एक तरफ जहां पूनम ने 'हेलन' के जीवन आधारित फिल्म न होने का दावा किया है वहीं, सूत्रों का कहना है कि फिल्म में मशहूर डांसर हेलन का मशहूर गाना शामिल किया गया है और पूनम उसकी ट्रेनिंग भी कर रही हैं.

पूनम ने कहा है कि, वह फिल्म में अपनी भूमिका के लिए ट्रेनिंग ले रही हैं. उन्होंने कहा, 'अभी तो अभ्यास चल रहा है और मैं डांस सीख रही हूं. हम अगले महीने से फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे. फिल्म का ज्यादातर हिस्सा मुंबई और गोवा में फिल्माया जाएगा.

Advertisement

अजीत राजपाल के निर्देशन में बन रही 'हेलन' का प्रोडक्शन सुरेश नाकुम और विपिन मेधेकर के द वर्ल्ड नेटवर्क के बैनर तले हो रहा है.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement