काजोल की फिल्म हेलिकॉप्टर ईला का गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ये गाना है रुक-रुक-रुक. काजोल की फिल्म का ये नया गाना अजय देवगन और तब्बू की फिल्म विजयपथ से लिया गया है.
ऑरिजनल नंबर में तब्बू और अजय की मस्ती गाने में देखने को मिली थी. वहीं नए गाने में काजोल ने अकेले इस गाने पर परफॉर्मेंस दी है. हेलिकॉप्टर ईला के गाने को पालोमी घोष ने गाया है, इसे राघव सचार ने रिक्रिएट किया है. इस गाने को ओरिजनल म्यूजिक अनु मलिक ने दिया था.
काजोल ने गाने की रिलीज के बाद इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है. इस तस्वीर में वो ओरिजनल रुक-रुक गर्ल तब्बू के साथ गले मिलते नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
With the original #RukRukRuk girl, @tabutiful! Fun has no time limit!
Advertisement
बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल के जन्मदिन पर फिल्म हेलिकॉप्टर ईला का ट्रेलर जारी कर दिया गया है. इस फिल्म को अजय देवगन और धवन जयंतिलाल गढा ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. फिल्म को डायरेक्टर प्रदीप सरकार ने बनाया है. ये फिल्म 12 अक्टूबर 2018 को रिलीज हो रही है.
क्या है फिल्म की कहानी
आनंद गांधी के गुजराती प्ले "बेटा कगाडो" पर बनी ये फिल्म एक सिंगल मदर इला की लाइफ पर आधारित है. फिल्म के ट्रेलर में काजोल अपने बेटे के साथ पूरी लाइफ जीते नजर आ रही हैं. लेकिन जब वही बेटा बड़ा हो जाता है तो एक मुकाम पर उसे मां का प्यार घुटन लगने लग जाता है.