scorecardresearch
 

'Helicopter Eela' ट्रेलर: काजोल के बर्थडे पर अजय देवगन का सरप्राइज

काजोल के बर्थ डे पर सामने आया 'Helicopter Eela' का ट्रेलर, द‍िखी स‍िंगल मदर 'इला' के जीवन की स्ट्रगल स्टोरी.

Advertisement
X
हैलीकॉप्टर ईला पोस्टर
हैलीकॉप्टर ईला पोस्टर

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल के जन्मद‍िन के खास मौके पर उनकी फिल्म हैलीकॉप्टर ईला का ट्रेलर जारी कर द‍िया गया है. इस फिल्म को अजय देवगन और धवन जयंतिलाल गढा ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. फिल्म को डायरेक्टर प्रदीप सरकार ने बनाया है. ये फिल्म 7 स‍ितंबर को र‍िलीज हो रही है.

क्या है फ‍िल्म की कहानी

आनंद गांधी के गुजराती प्ले बेटा कगाडो पर बनी ये फिल्म एक सिंगल मदर इला की लाइफ पर आधार‍ित है. फिल्म के ट्रेलर में काजोल अपने बेटे के साथ पूरी लाइफ जीते नजर आ रही हैं. लेकिन जब वही बेटा बड़ा हो जाता है तो एक मुकाम पर उसे मां का प्यार घुटन लगने लग जाता है.

फिल्म में काजोल एक सिंगर का रोल कर रही हैं, वो अपने बेटे के लिए अपने सपनों को छोड़ देती है. लेकिन मां प्यार घुटन समझने वाला बेटा बेटा घर छोड़ कर चला जाता है तब ईला की ज‍िंदगी बदल जाती है. इसके बाद एक बार फिर इला अपनी ज‍िंदगी को जीते, नए मुकाम पर पहुंचने की कोश‍िश करती है. इस पूरी जर्नी को फिल्म में काजोल ने बखूबी द‍िखाया है. काजोल की बेमिसाल अदाकारी पर्दे पर एक बार फिर फैंस के लिए उनके बर्थडे का बेहतरीन सरप्राइज है.

Advertisement

इस फिल्म में काजोल के साथ उनके बेटे का किरदार र‍िद्धी सेन अदा कर रहे हैं. फिल्म में नेहा धूपिया भी अहम किरदार में हैं.

Advertisement
Advertisement