बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल के जन्मदिन के खास मौके पर उनकी फिल्म हैलीकॉप्टर ईला का ट्रेलर जारी कर दिया गया है. इस फिल्म को अजय देवगन और धवन जयंतिलाल गढा ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. फिल्म को डायरेक्टर प्रदीप सरकार ने बनाया है. ये फिल्म 7 सितंबर को रिलीज हो रही है.
क्या है फिल्म की कहानी
आनंद गांधी के गुजराती प्ले बेटा कगाडो पर बनी ये फिल्म एक सिंगल मदर इला की लाइफ पर आधारित है. फिल्म के ट्रेलर में काजोल अपने बेटे के साथ पूरी लाइफ जीते नजर आ रही हैं. लेकिन जब वही बेटा बड़ा हो जाता है तो एक मुकाम पर उसे मां का प्यार घुटन लगने लग जाता है.
फिल्म में काजोल एक सिंगर का रोल कर रही हैं, वो अपने बेटे के लिए अपने सपनों को छोड़ देती है. लेकिन मां प्यार घुटन समझने वाला बेटा बेटा घर छोड़ कर चला जाता है तब ईला की जिंदगी बदल जाती है. इसके बाद एक बार फिर इला अपनी जिंदगी को जीते, नए मुकाम पर पहुंचने की कोशिश करती है. इस पूरी जर्नी को फिल्म में काजोल ने बखूबी दिखाया है. काजोल की बेमिसाल अदाकारी पर्दे पर एक बार फिर फैंस के लिए उनके बर्थडे का बेहतरीन सरप्राइज है.
इस फिल्म में काजोल के साथ उनके बेटे का किरदार रिद्धी सेन अदा कर रहे हैं. फिल्म में नेहा धूपिया भी अहम किरदार में हैं.