सनी लियोनी एक बार फिर से रागिनी एमएमएस सीरीज से जुड़ गई है. साल 2014 में सनी लियोनी का गाना 'बेबी डॉल' काफी हिट हुआ था. ये गाना फिल्म 'रागिनी एमएमएस 2' का था. वहीं अब सनी लियोनी का 'हैल्लो जी' रिलीज हो गया है.
'हैल्लो जी' गाने में सनी लियोनी बोल्ड लुक के साथ डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं. गाने में सनी के इस टीजर में सनी लियोनी जबरदस्त डांस स्टेप्स करती हुए नजर आ रही हैं. एकता कपूर का कहना है कि हैल्लो जी गाने के लिए 'बेबी डॉल' गाने से जुड़ी टीम ने ही काम किया है. इस गाने को मीत ब्रदर्स ने कंपोज किया है. वहीं कनिका कपूर ने इसमें अपनी आवाज दी है. सनी लियोन का ये डांस नंबर रिलीज होने के बाद से ही धूम मचाए हुए है.
बता दें कि सनी लियोनी एक बार फिर से रागिनी एमएमएस सीरीज से जुड़ गई हैं. इससे जुड़ा एक वीडियो भी सनी लियोनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया. इंस्टाग्राम पर पोस्ट इस वीडियो के कैप्शन में सनी ने लिखा, 'सनी के बिना #RaginiMMSReturns ?? हो ही नहीं सकता!' वहीं इस वीडियो में सनी लियोनी कह रही हैं, 'सो मच चमक, सो मच धमक, लेकिन असली मजा तो तब आएगा जब इस चमक में थोड़ा-सा नमक होगा.' साथ ही सनी ने कहा, 'चमक का मजा डबल करने के लिए मैं आ रही हूं.'
View this post on Instagram
बता दें कि सनी लियोनी वेब सीरीज 'रागिनी एमएमएस रिटर्न्स' में नजर आएंगी. यह दूसरा सीजन है. इसमें वरुण सूद और दिव्या अग्रवाल भूमिका अदा करेंगे. ऐसे में रागिनी सीरीज में सनी लियोनी एक बार फिर धमाल मचाती दिखाई देने वाली हैं.