scorecardresearch
 

स्टार परिवार गणेशोत्सव में हेमा-ईशा देओल का जलवा, देखिए शानदार डांस परफॉर्मेंस

हेमा और ईशा दोनों ही ट्रेडिशनल गेटअप में नजर आ रही हैं. हेमा और ईशा दोनों ही बहुत खूबसूरत लग रही हैं. और उतना ही खूबसूरत उनका डांस लग रहा है. दोनों के डांस का ये वीडियो चर्चा में बना हुआ है.

Advertisement
X
ईशा देओल और हेमा मालिनी
ईशा देओल और हेमा मालिनी

Advertisement

टीवी चैनल स्टार प्लस हर साल धूमधाम से गणेशोत्सव सेलिब्रेट करता है. कई बड़े-बड़े सितारे इसमें शामिल होते हैं. इस बार भी गणेशोत्सवमनाया जाएगा. इसमें सोनू सूद भी हिस्सा लेंगे. गणेशोत्सव के कई प्रोमो भी शेयर किए जा चुके हैं. अब एक नया प्रोमो सामने आया है. इस प्रोमो में हेमा मालिनी और ईशा देओल डांस करती दिख रही है.

हेमा और ईशा का शानदार डांस

दोनों ट्रेडिशनल गेटअप में नजर आ रही हैं. हेमा और ईशा दोनों ही बहुत खूबसूरत लग रही हैं. और उतना ही खूबसूरत उनका डांस लग रहा है. दोनों के डांस का ये वीडियो चर्चा में बना हुआ है.

कब आएगा स्टार परिवार गणेशोत्सव?

स्टार प्लस ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- हेमा मालिनी और ईशा देओल के शानदार डांस को देखकर आप दंग रह जाएंगे. स्टार परिवार गणेशोत्सव 2020, 23 अगस्त को 8 बजे आएगा.

Advertisement

View this post on Instagram

Hema Malini and Esha Deol will leave you awestruck by their beautiful and graceful performance! Star Parivaar Ganeshotsav 2020, 23rd August at 8pm on StarPlus and Disney+ Hotstar. #StarParivaarGaneshotsav @dreamgirlhemamalini @imeshadeol @sonu_sood @theshilpashetty

A post shared by StarPlus (@starplus) on

हेमा के बीमार होने की उड़ी थी अफवाह

मालूम हो कि जुलाई महीने में अफवाह उड़ी थी कि एक्ट्रेस हेमा मालिनी की तबीयत ठीक नहीं है. सोशल मीडिया पर हर कोई हेमा मालिनी की सेहत को लेकर चिंतित था. ऐसे में उनकी बेटी और एक्ट्रेस ईशा देओल इन सभी अटकलों पर विराम लगाने का काम किया.

सुशांत केस में CBI मंजूरी मिलते ही वायरल रिया की पोस्ट, यूजर्स बोले- भगवान ने इनकी सुन ली

सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर साइन करने वाले डॉक्टर्स को किया जा रहा प्रताड़ि‍त

ईशा ने इस खबर एकदम फेक बताया था. ईशा ट्वीट कर लिखा था- मेरी मां हेमा मालिनी एकदम फिट और फाइन हैं. उनकी खराब तबीयत वाली खबर फेक है. ऐसी अफवाहों पर ध्यान ना दें. सभी को प्यार और चिंता के लिए शुक्रिया.

मालूम हो कि ईशा और हेमा स्पेशल बॉन्ड शेयर करती हैं. दोनों एक दूसरे का पूरा ख्याल रखती हैं.

Advertisement
Advertisement