scorecardresearch
 

हेमा मालिनी ने प्रत्यूषा की कथित खुदकुशी को 'मूखर्तापूर्ण' बताया

हेमा मालिनी ने ट्वीट कर टीवी एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी की कथित खुदकुशी को मूर्खता बताया और कहा दुनिया संघर्ष करने वालों की सराहना करती है, हारने वालों की नहीं जो अपनी जान ले लेते हैं.

Advertisement
X

Advertisement

जानी मानी एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने टीवी एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी की कथित खुदकुशी को 'मूखर्तापूर्ण' बताते हुए कहा कि दुनिया संघर्ष करने वालों की सराहना करती है, हारने वालों की नहीं जो अपनी जान ले लेते हैं.

एक अप्रैल को 'बालिका वधू' स्टार अपने घर में मृत पायी गई थी और संदेह है कि अपने ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह से रिश्तों में तनाव को लेकर उन्होंने खुदकुशी कर ली थी. हेमा मालिनी का मानना है कि किसी भी इंसान को अपनी जिंगदी में मुश्किलों से संघर्ष करना चाहिए ना कि निराश होकर जान दे देनी चाहिए.

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'इन मूखर्तापूर्ण आत्महत्याओं से कुछ भी हासिल नहीं होता. जीवन भगवान का उपहार है जो जीने के लिए होता है ना कि खत्म करने के लिए. हमें ऐसा करने का कोई अधिकार नहीं. हर इंसान को सभी तरह की मुश्किलों से निकलकर कामयाबी हासिल करनी चाहिए ना कि दबाव में घुटने टेक देने चाहिए और आसानी से जिंदगी खत्म कर देनी चाहिए. जिंदगी संघर्ष करने वालों की सराहना करता है ना कि हारने वालों की.' उन्होंने एक्ट्रेस की कथित खुदकुशी पर कवरेज के तरीके को लेकर मीडिया की भी आलोचना की.

Advertisement

 



Live TV

Advertisement
Advertisement