जब भी कभी 'ड्रीम गर्ल' का जिक्र होता है तो सिर्फ और सिर्फ हेमा मालिनी का नाम सबकी जुबान पर आता है, लेकिन क्या आपको पता है खुद हेमा मालिनी किसे ड्रीम गर्ल के नाम से पुकारती हैं? अगर आप सोच रहे हैं वो ईशा या अहाना हैं तो आप गलत हैं, सही जवाब है श्रद्धा कपूर !
जी हां, अभिनेत्री हेमा मालिनी 'आशिकी-2' और 'एक विलेन' फेम श्रद्धा कपूर को 'ड्रीम गर्ल' कहती हैं. हुआ यूं कि हाल ही में श्रद्धा की मुलाकात हेमा मालिनी से मथुरा में एक कार्यक्रम के दौरान हुई और बातों ही बातों में हेमा मालिनी ने श्रद्धा को बताया कि कैसे वो नई ड्रीम गर्ल बन चुकी हैं, जिसे सुनकर श्रद्धा निशब्द हो गई और उस पल श्रद्धा ने हेमा मालिनी का धन्यवाद किया.
बाद में जब श्रद्धा से नहीं रहा गया तो उन्होंने अपनी मां शिवांगी कपूर को फोन करके ये पूरी बात शेयर की. श्रद्धा कपूर आने वाली फिल्म 'ABCD 2 ' में नजर आएंगी.