बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में काम करने पर बैन से जुड़े विवाद पर अपना रुख स्पष्ट कर दिया है.
हेमा मालिनी ने कहा है कि वह बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकारों की मौजूदगी का समर्थन नहीं करती हैं. यूपी के मथुरा से सांसद हेमा मालिनी ने बुधवार को कई ट्वीट्स में अपनी बात रखी.
हेमा मालिनी ने एक ट्वीट में लिखा- 'मैं कहना चाहती हूं कि मैं 100 फीसदी अपने जवानों के साथ हूं जो हमारे देश के लिए लड़ते हैं, जान देते हैं, मैं पाकिस्तानी कलाकारों के यहां काम करने का समर्थन नहीं करती. जय हिंद.'
I wud like to say tht I am 100% with our jawans who are fighting & dying for our ctry & do not support Pak artistes workg here. Jai Hind!
— Hema Malini (@dreamgirlhema) October 5, 2016
भारतीय सेना की तारीफ करते हुए हेमा मालिनी ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर जो लोग सबूत की मांग कर रहे हैं वो गलत कर रहे हैं.
हेमा मालिनी ने ट्वीट किया, 'हमारी सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक कर महान काम किया और पूरा देश उनके समर्थन में है. क्यों कार्रवाई के सबूत मांगे जा रहे हैं, ऐसा पहले नहीं सुना.'
Our army has done a gt job with the surgical strikes & the whole country shld be supportive of thm. Why ask for proof of action? Unheard of!
— Hema Malini (@dreamgirlhema) October 5, 2016
बता दें कि हेमामालिनी ने मंगलवार को इसी मुद्दे पर सावधानी बरतते हुए बयान दिया था. हेमा मालिनी ने कहा था कि कलाकार के नाते वो उनके (पाकिस्तानी कलाकारों) काम की सराहना करती हैं लेकिन इस बात पर टिप्पणी नहीं कर सकती कि उन्हें भारत में रहना चाहिए या देश छोड़ देना चाहिए.
हेमा मालिनी ने कहा था, 'कलाकार कलाकार होते हैं, चाहे वो पाकिस्तान से हों या भारत से. लेकिन ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि वो पाकिस्तान से है. मैं कहना चाहूंगी कि वो अच्छे कलाकार हैं, उन्होंने भारत में अच्छा काम किया है.'
बता दें कि बॉलवुड पाकिस्तानी कलाकारों के देश में काम करने पर बैन को लेकर बंटा हुआ है. जहां करन जौहर, सलमान खान, महेश भट्ट, अनुराग कश्यप, हंसल मेहता, ओम पुरी और नागेश कुकुनूर ने पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन के खिलाफ राय व्यक्त की है. वहीं, रणदीप हुड्डा, सोनाली बेंद्रे और नाना पाटेकर ने पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन का समर्थन किया है.