scorecardresearch
 

19 साल के लंबे इंतजार के बाद हेमा मालिनी को डांस अकादमी के लिए मिली सरकारी जमीन

आदर्श सोसाइटी स्कैम के बाद राज्य सरकार ने भूखंडों के विवेकाधीन आवंटन पर प्रतिबन्ध हटाते हुए बीजेपी की सांसद हेमा मालिनी को हाल ही में अंधेरी (मुंबई) में 2,000 स्क्वायर मीटर का प्लॉट दे दिया है.

Advertisement
X
हेमा मालिनी
हेमा मालिनी

Advertisement

आदर्श सोसाइटी स्कैम के बाद राज्य सरकार ने भूखंडों के विवेकाधीन आवंटन पर प्रतिबन्ध हटाते हुए बीजेपी की सांसद हेमा मालिनी को हाल ही में अंधेरी (मुंबई) में 2,000 स्क्वायर मीटर का प्लॉट दे दिया है.

भूखंडों के विवेकाधीन आवंटन पर प्रतिबंध कांग्रेस सरकार की तरफ से पृथ्वीराज चव्हाण ने लगाया था. लेकिन बीजेपी की सरकार ने इसे हटा दिया है और बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी इससे सबसे पहले लाभान्वित होने वाले लोगों में से एक हैं.

मंगलवार को राज्य के राजस्व मंत्रालय ने हेमा मालिनी को अंधेरी में एक डांस अकादमी और कल्चरल कॉम्प्लेक्स खोलने के लिए 2,000 स्क्वायर मीटर का प्लॉट आवंटित किया है. हेमा मालिनी ने इस बात की पुष्टि की है कि उन्हें आवंटन पात्र मिल चुका है. उन्होंने कहा, 'खडसे ने इस डांस अकादमी के लिए इतनी रुचि दिखाई इसीलिए यह संभव हो सका. मैं उनकी और राज्य सरकार की आभारी हूं.

Advertisement

खड़से ने बताया कि यह आवंटन कानूनी तौर पर किया गया है. हेमा मालिनी ने प्लॉट के लिए 1996 में अर्जी दी थी और उन्हें वर्सोवा में जमीन मिली थी. लेकिन यह तटीय नियमन क्षेत्र (CRZ) के दायरे की अधिसूचना के अंतर्गत आ गया. ऐसे में 10 लाख रुपये एडवांस देने के बावजूद हेमा मालिनी को यह जमीन छोड़नी पड़ी थी. फिर उन्होंने 2007 में दोबारा प्लॉट के लिए अर्जी दी थी. इस हिसाब से हेमा मालिनी ने इस जमीन के लिए 19 साल इंतजार किया है.

मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार हेमा मालिनी ने विलासराव देशमुख, सुशील कुमार शिंदे और अशोक चव्हाण जैसे तीन मुख्यमंत्रियों से बात की थी, लेकिन वो डांस अकादमी के लिए जमीन देने के लिए सरकार को मना नहीं पाईं. हाल ही में वो खड़से से मिलीं जिन्होंने उनका प्रपोजल राजस्व विभाग को भेजा. हेमा मालिनी ने बताया कि अकादमी पूरी तरह चैरिटी पर चलेगी और इससे कोई मुनाफा नहीं कमाया जाएगा.

Advertisement
Advertisement