इंडिया टुडे टीवी को दिए गए इंटरव्यू में शत्रुघ्न सिन्हा ने कई हालिया मामलों पर चर्चा की. बीजेपी के एमपी शत्रुघ्न सिन्हा 'हेमा मालिनी सड़क हादसा' मामले में हेमा मालिनी के पूरे सपोर्ट में उतरे हैं.
इस हादसे में एक बच्ची की मौत और पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे और हेमा मालिनी को भी कुछ चोटें आईं. इस हादसे के बाद हाल ही में हेमा मालिनी ने बयान दिया था कि बच्ची के पिता को ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए था. इस बयान के बाद हेमा मालिनी की जहां कई लोगों ने निंदा की वहीं शत्रुघ्न सिन्हा ने यह कहते हुए उनका सपोर्ट किया कि हेमा मालिनी ने पूरी दुनिया को ट्रैफिक नियमों का पालन करने का संदेश दिया है. हेमा मालिनी ने बुधवार को ट्वीट कर हादसे के लिए बच्ची के पिता को जिम्मेदार ठहरा था. उन्होंने मृत बच्ची के प्रति संवेदना जताते हुए ट्वीट किया, 'अगर ट्रैफिक के नियमों का पालन किया जाता, तो इस दुखद हादसे से बचा जा सकता था.
My heart goes out to the child who unnecessarily lost her
life and the family members who have been injured in the accident. Contd
— Hema Malini
(@dreamgirlhema) July 8,
2015
(Contd) How I wish the girl's father had followed the traffic rules - thn this
accident could have been averted & the lil one's life safe!
— Hema Malini (@dreamgirlhema)
July 8, 2015