हेमा मालिनी की बायोग्राफी 'बियोंड द ड्रीम गर्ल' 16 अक्टूबर को लॉन्च हो गई. किताब को दीपिका पादुकोण ने लॉन्च किया. इसे स्टारडस्ट के पूर्व एडिटर और प्रोड्यूसर राम कमल मुखर्जी ने लिखा है. बुक लॉन्च के मौके पर हेमा मालिनी ने सनी देओल और बॉबी देओल संग अपने रिश्ते के बारे में भी बताया.
उन्होंने कहा- जब किताब का नाम बियोंड द ड्रीम गर्ल है तो बुक में उन दोनों का जिक्र होना ही था. लोग सोचते हैं कि हम किस तरह का रिलेशन शेयर करते हैं. बता दूं कि जब भी जरूरत होती है, सनी हमेशा साथ होते हैं. जब वो हादसा (हेमा मालिनी का 2015 में हुआ कार एक्सीडेंट) हुआ था, तब सनी सबसे पहले मुझे देखने पहुंचे थे. वो सब चीजों का ख्याल रखते हैं. जिस तरह से वो सबकी केयर करते हैं, यही दिखाता है कि हमारा रिश्ता कैसा है.
धर्मेंद्र-हेमा की लव स्टोरी, ड्रीम गर्ल ने बताया था कैसे पहुंची शादी तक बात
बता दें कि 16 अक्टूबर को हेमा मालिनी का बर्थडे भी है. हेमा ने धर्मेंद्र से 1979 में शादी की थी. धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे और उनके चार बच्चे भी थे.
कहा जाता है कि धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर हेमा से नफरत करती हैं, इसीलिए उनके बच्चे भी हेमा को पसंद नहीं करते हैं. आज तक देओल परिवार में से किसी ने भी यह खुलासा नहीं किया था कि हेमा का रिश्ता सनी देओल और बॉबी देओल से कैसा है, लेकिन बुक लॉन्च पर हेमा ने इसका खुलासा कर ही दिया.
हेमा मालिनी की बायोग्राफी 'बियोंड द ड्रीम गर्ल' सोमवार को उनके जन्मदिन पर लॉन्च की गई. इस मौके पर दीपिका पादुकोण भी मौजूद रहीं. हेमा और दीपिका ने इस दौरान अपने-अपने हिस्टोरिकल कैरेक्टर पर बात की. हेमा ने जहां रजिया और मीरा का जिक्र किया, वहीं दीपिका ने मस्तानी और पद्मावती पर बात की. हेमा मालिनी ने कहा कि उन्हें पद्मावती का ट्रेलर बहुत पसंद आया है. दीपिका और उनकी फिल्मों की चॉइस से भी वे प्रभावित हैं. ड्रीम गर्ल कहलाने वालीं हेमा ने आगे कहा, 'दीपिका आज के समय की 'ड्रीम गर्ल' हैं'.
हेमा मालिनी ने कहा, दीपिका भाग्यशाली हैं कि वे संजय लीला भंसाली जैसे फिल्मकार के साथ काम कर रही हैं. इसके जवाब में दीपिका ने कहा, 'संजय सर ने मुझे तीन अलग-अलग तरह के किरदार निभाने को दिए. लीला, मस्तानी और अब पद्मावती. मैं वाकई उनके साथ काम करके खुद को लकी मानती हूं.'
जिंदगी के इस पड़ाव पर पहुंचने पर भी उनका स्टारडम कम नजर नहीं आता नहीं तो कई उनके दौर की ऐसी कई अदाकाराएं हैं जो गुमनाम हो गई हैं. लेकिन हेमा मालिनी के लिए भी इस मुकाम तक पहुंचना आसान नहीं था. करियर के शुरुआती दौर में ही डायरेक्टर ने हेमा मालिनी को ये कहकर रिजेक्ट कर दिया था कि उनके चेहरे में किसी भी तरह की स्टार अपील नहीं है.