हेमा मालिनी ने शशि कपूर के निधन पर गहरा शोक जताया है. उनकी निधन की खबर सुनकर हेमा को सदमा पहुंचा है. उन्होंने कहा- वो बहुत बेहतरीन को-स्टार थे. उनके गुजर जाने पर मुझे बहुत दुख हो रहा है.
हेमा और शशि की मुलाकात 25 सालों से नहीं हुई थी. उन्होंने कहा- मैं 25 सालों से उनके टच में नहीं थी. जब से वो बीमार रहने लगे थे, तब से उन्होंने बाहर आना छोड़ दिया था. अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना बहुत जरूरी होता है. वो कभी बाहर नहीं आए. बस 2015 में दादा साहब फाल्के अवॉर्ड लेने वो आए थे. बहुत बुरा लग रहा है कि उनके जैसा ब्राइट और हैंडसम इंसान अब हमारे साथ नहीं है.
हेमा ने ट्वीट कर कहा-
My dear friend & co star of many successful movies - Shashi Kapoor, is no more. He leaves behind many pleasant memories of the camaraderie we shared on the sets during our shooting schedules.
RIP dear friend. I will surely miss you!
— Hema Malini (@dreamgirlhema) December 4, 2017Advertisement
दोनों ने एक साथ 'जहां प्यार मिले' (1970), 'आंधी-तूफान' (1985), 'दो और दो पांच' (1980) जैसी फिल्मों में साथ काम किया था.
इस सदमे से टूट गए थे शशि कपूर, खुद को कर लिया था कैद!
आपको बता दें कि शशि कपूर का सोमवार को 79 साल की उम्र में निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को दोपहर 12 बजे किया जाएगा. अंतिम संस्कार कहां होगा यह तय नहीं है. उनकी बेटी संजना और बेटे करण घर से बाहर हैं. वे मुंबई आज रात को पहुंचेंगे.
शशि कपूर ने 20 साल की उम्र में 3 साल बड़ी जेनिफर से की थी शादी, जानें- 10 यादगार बातें
शशि कपूर के बच्चों के आने के बाद तय होगा कि उनका अंतिम संस्कार कहां किया जाएगा. आज रात शशि के शव को कोकिलाबेन अस्पताल में रखा जाएगा. शशि ने हिन्दी सिनेमा की 160 फिल्मों (148 हिंदी और 12 अंग्रेजी) में काम किया. उनका जन्म 18 मार्च 1938 को कोलकाता में हुआ था.