पाकिस्तानी कलाकारों के विवाद को लेकर जहां बॉलीवुड स्टार्स अपनी-अपनी राय रख रहे हैं वहीं अब एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने भी इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ी है.
हाल ही में एक इवेंट पर पहुंची हेमा मालिनी से जब मीडिया ने भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगाने के विवाद को लेकर प्रतिक्रिया जाननी चाही तो उन्होंने कहा, 'कलाकार एक कलाकार है चाहे वो भारत से हो या पाकिस्तान से लेकिन हमें भारत को सपोर्ट करना चाहिए.'
हेमा मालिनी के अलावा इस मुद्दे पर सितारों के अलग-अलग बयानों के चलते बॉलीवुड दो गुटों में बंट गया है. कुछ सितारे बॉलीवुड में पाकिस्तानी एक्टर्स के काम करने के पक्ष में हैं तो कुछ इसके खिलाफ. नाना पाटेकर, अक्षय कुमार, वरुण धवन और अनुपम खेर के अलावा कई ऐसे कई स्टार्स हैं जो भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगाने के पक्ष में हैं. इसके अलावा करण जौहर, सलमान खान पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करने के पक्ष में नहीं हैं.
Artist is an artist, whether from India or Pak, but we have to support India: Hema Malini on Pak artists controversy pic.twitter.com/XKTfHS4Vmk
— ANI (@ANI_news) October 4, 2016