हाल ही में इंद्र कुमार ने घोषणा की थी कि वे हेरा फेरी 3 के निर्देशन काम में व्यस्तता के चलते नहीं कर पाएंगे. इसके बाद फैसला हुआ था कि फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन करने जा रहे हैं. प्रियदर्शन ने ही फिल्म हेरा फेरी के पहले पार्ट का निर्देशन साल 2000 में किया था और इस फिल्म के सहारे अक्षय कुमार कॉमेडी फिल्मों के महारथी समझे जाने लगे थे. लेकिन प्रियदर्शन ने साफ किया कि हेराफेरी 3 प्रोजेक्ट को लेकर स्थिति अभी साफ नहीं है.
प्रियदर्शन ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि ये सच है कि मेरी फिल्म के प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला से मुलाकात हुई थी लेकिन हेरा फेरी 3 को लेकर बात आगे नहीं बढ़ पाई है. अभी तक इस बारे में कुछ फैसला नहीं हुआ है और मुझे नहीं पता कि इस फिल्म को लेकर आगे क्या स्थिति होने वाली है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
उन्होंने कहा कि अक्षय कुमार इस प्रोजेक्ट में दिलचस्पी ले रहे हैं लेकिन इसके अलावा प्रोजेक्ट में कुछ नहीं हो रहा है. प्रियदर्शन ने कहा कि फिलहाल मैंने अपनी फिल्म मराक्कर की शूटिंग पूरी कर ली है. इस शूटिंग में 104 दिन लगे और मेरा 63 वर्ष का बूढ़ा शरीर फिलहाल काफी थक चुका है. फिल्म की पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल चेन्नई में चल रहा है और मेरा बेटा अमेरिका से लौट कर फिल्म में विजुएल प्रोड्यूसर का काम देख रहा है. उसने कहा है कि उसे फिल्म के लिए आठ महीने का वक्त चाहिए और उसके तीन महीने बाद मैं इस फिल्म को पूरी तरह कंप्लीट कर लूंगा.
प्रियदर्शन ने कहा कि उनकी ये फिल्म अगले साल रिलीज हो जाएगी. उन्होंने कहा चूंकि मैं इस फिल्म में काफी बिजी चल रहा हूं तो मैं हेराफेरी 3 के बारे में कुछ नहीं कह सकता हूं.