scorecardresearch
 

शाहरुख-अनुष्का की आने वाली फिल्म 'द रिंग' की शूटिंग की तस्वीरें आई सामने

शाहरुख-अनुष्का अगले साल इम्तियाज अली की फिल्म 'द रिंग' में नजर आएंगे. फिलहाल दोनों फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. शूट के लोकेशन से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, आप भी देखें...

Advertisement
X
अनुष्का शर्मा और शाहरुख खान
अनुष्का शर्मा और शाहरुख खान

Advertisement

शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ दिखने वाले हैं. दोनों फिलहाल इम्तियाज अली की आने वाली फिल्म 'द रिंग' की शूटिंग में बिजी हैं.

इम्तियाज की अगली फिल्म में साथ नजर आएंगे शाहरुख-अनुष्का

दोनों यूरोप के अलग-अलग जगहों पर शूटिंग कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग नीदरलैंड के एमस्टर्डम में पूरी हो चुकी है और शूटिंग का अगला डेस्टिनेशन लिसबन है. शूटिंग के बीच ही शाहरुख-अनुष्का की कई तस्वीरें सोशल मीडिया के बॉलीवुड फैन पेज पर शेयर की गई हैं.

शाहरुख की बन सकती है अनुष्का से जोड़ी, दीपिका के साथ नहीं बनी बात

सूत्रों के मुताबिक, फिल्म में शाहरुख एक टूरिस्ट का किरदार निभा रहे हैं. बता दें, ये फिल्म 2017 में रिलीज होगी. शाहरुख और अनुष्का इम्तियाज के साथ पहली बार काम कर रहे हैं, लेकिन दोनों की साथ में ये तीसरी फिल्म है. इससे पहले दोनों की जोड़ी 'रब ने बना दी जोड़ी' और 'जब तक है जान' में दिखी थी.

Advertisement

अनुष्का ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर की है, जिसमें वो लिसबन की सड़कों पर थिरकते दिखाई दे रही हैं.

Live music on Lisbon streets , making most of it 💃🏼#Lisbon #OffDay #DontMissTheOpportunityTobeFree

A video posted by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on

 

Advertisement
Advertisement