करण जौहर एक बार फिर बॉलीवुड रोमांस लेकर लौटे हैं. उनकी अगली फिल्म 'ए दिल है मुश्किल' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर का शायराना अंदाज और लव शव ट्विटस आपको बखूबी बांधे रखते हैं. शुक्रवार को रिलीज हुआ फिल्म का ट्रेलर रिलीज से पहले ही सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंड में जगह बनाए हुए है. आखिर क्या है इस ट्रेलर में खास और क्यों देखें इस ट्रेलर को, यह रही 5 वजहें:
1. लव शायरी पसंद करने वाले तो जरूर देखें, फिल्म का हर किरदार शायराना अंदाज में नजर आ रहा है.
2. करण जौहर के अंदाज की उलझी प्रेम कहानी, सस्पेंस और सरप्राइज से भरी लगती है.
3. कुछ दिलकश डायलॉग जो लंबे समय तक आपकी जुबां पर रहेंगे.
4. बॉलीवुड की रोमांस डिक्शनरी में नई लव शायरी जुड़ी है.
5. ऐश्वर्या की खूबसूरती, अनुष्का की मासूमियत, रणबीर की कंफ्यूज लव कैमिस्ट्री और सरप्राइज पैकेज हैं दिल चुराने वाले फवाद खान.