सलमान खान की आने वाली फिल्म 'सुल्तान' में पहलवान का किरदार निभा रही अनुष्का शर्मा का फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आ गया है. इस पोस्टर में अनुष्का अखाड़े में एक पहलवान को पटकती नजर आ रही हैं.
पोस्टर को देखकर साफ है कि अनुष्का अब पहलवानी में माहिर हो गई हैं और एक 'धोबी पछाड़ मास्टर' बन गई हैं. बता दें कि अपने किरदार के लिए अनुष्का ने 6 महीनें तक मुश्किल ट्रेनिंग ली है.
Here’s presenting #AARFA @SultanTheMovie pic.twitter.com/7XFjsfUE47
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) April 29, 2016
अनुष्का ने ट्विटर पर फिल्म में उनके लुक का पहला पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, 'मिलिए 'सुल्तान' की आरफा से.' इस स्टेट्स को पढ़कर तो यही जाहिर हो रहा है कि फिल्म में अनुष्का के किरदार का नाम 'आरफा' है.
बता दें कि अनुष्का के दोस्त और बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने भी इस पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा 'ये दिया धोबी पछाड़.'
Yeh diya dhobi pachaad @AnushkaSharma jeh baat !!! https://t.co/XaXWnzYOat
— Arjun Kapoor (@arjunk26) April 29, 2016
इससे पहले फिल्म में सलमान खान के किरदार को लेकर कई पोस्टर सामने आ चुके हैं. लेकिन अनुष्का की यह रेसलर के रूप में पहला पोस्टर है. यह फिल्म एक पहलवान की जिंदगी पर बेस्ड है. अली अब्बास जफर की निर्देशित फिल्म 'सुल्तान' में सलमान हरियाणवी रेसलर की भूमिका में दिखेंगे. यह फिल्म ईद 2016 पर रिलीज होगी, जिस दिन शाहरुख की 'रईस' भी रिलीज होगी.