scorecardresearch
 

54वें जन्मदिन पर क्या है आमिर खान का प्लान, कैसे करेंगे सेलिब्रेट?

आमिर खान का 54वां जन्मदिन काम और फन के बीच बीतेगा. एक्टर के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो उनकी पिछली रिलीज ठग्स ऑफ हिंदोस्तान थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी.

Advertisement
X
 आमिर खान (इंस्टाग्राम)
आमिर खान (इंस्टाग्राम)

Advertisement

बॉलीवुड के सुपरस्टार और मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान आज अपना 54वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैंस अपने चहेते सितारे को जन्मदिन की ढेरों बधाईयां दे रहे हैं. मालूम हो कि इंडस्ट्री में आमिर खान का अलग ही रुतबा है. उनकी शख्सियत का हर कोई दीवाना है. एक्टर के फैंस जानना चाहते हैं कि वे कैसे अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगे. खबरों के मुताबिक, एक्टर अपने जन्मदिन पर सेलिब्रेशन के साथ काम भी करेंगे.

मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर खान अपने बांद्रा स्थित घर में मीडिया के साथ बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे. हर साल की तरह एक्टर मीडिया के साथ अपना 54वां बर्थडे केक काटेंगे. इसके बाद वे नॉर्थ आयरलैंड के लिए निकलेंगे. जहां बेलफेस्ट फिल्म फेस्टिवल हो रहा है. इसके अलावा वे 16 मार्च को नासरीन मुन्नी कबीर से अपने काम और आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करेंगे.

Advertisement

Gehri soch :-)

A post shared by Aamir Khan (@_aamirkhan) on

Obelix, Dogmatix, Asterix and Getafix the druid!

A post shared by Aamir Khan (@_aamirkhan) on

आमिर खान का 54वां जन्मदिन काम और फन के बीच बीतेगा. एक्टर के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो उनकी पिछली रिलीज ठग्स ऑफ हिंदोस्तान थी. मल्टीस्टारर मूवी में आमिर खान के अलावा फातिमा सना शेख, कटरीना कैफ, अमिताभ बच्चन, लीड रोल में दिखे. काफी समय पहले से मूवी को लेकर बज बना हुआ था. बावजूद इसके फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी.

What an exciting day I have had! Just finished shooting for KBC with Mr.Bachchan. Had so much fun. Sir, sorry for all my requests! Couldnt control myself! @amitabhbachchan

A post shared by Aamir Khan (@_aamirkhan) on

Hey guys, here is our second poster. Love, a. #ThugsOfHindostan | @yrf | @tohthefilm | @amitabhbachchan | @katrinakaif | @fatimasanashaikh

A post shared by Aamir Khan (@_aamirkhan) on

ठग्स की असफलता के बाद आमिर खान ने फैंस को निराश करने के लिए माफी भी मांगी थी. ठग्स के बाद उनकी शॉर्ट मूवी रूबरू रोशनी रिलीज हुई थी. सामाजिक मुद्दे पर बनी इस मूवी को लोगों ने काफी पसंद किया. इसका निर्माण किरण राव और आमिर खान के प्रोडक्शन ने किया और निर्देशन स्वाति चक्रवर्ती ने.

Advertisement

Advertisement
Advertisement