कुछ दिन पहले ही आलिया भट्ट ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनकी बॉडी बिकिनी शूट के लायक नहीं हैं लेकिन आलिया ने अपनी ही बात को उनकी आने वाली चर्चित फिल्म 'शानदार' के ट्रेलर गलत साबित कर दिया है. इस ट्रेलर के एक सीन में वह ट्यूब बिकिनी में शानदार नजर आ रही हैं.
क्यूट, चबी एक्ट्रेस आलिया ने इस फिल्म के इस छोटे से बिकिनी शॉट के लिए कड़ी मेहनत की है. आलिया ने एक मैगजीन को दिए गए इंटरव्यू में अपनी बॉडी में आए इस शानदार बदलाव के बारे में बात करते हुए कहा कि उनके पास बिकिनी बॉडी बनाने के लिए महज एक महीने का समय था. लेकिन उन्होंने वाकई अपनी बॉडी को परफैक्ट बिकिनी बॉडी बना ही लिया. अपनी इस सफलता का श्रेय आलिया जानी मानी स्टार ट्रेंनर यासमिन कराची वाला को देती हैं. ट्रेंनर यासमिन ने आलिया की टू पीस के लिए ली गई ट्रेनिंग के बारे में 'वॉग' मैग्जीन में छपे एक इंटरव्यू में बताया कि हमने आलिया की बॉडी को सिर्फ परफैक्ट शेप में लाने के लिए नहीं बल्कि वह जैसी वह दिखती हैं वैसी ही नजर आएं इस बात का भी ध्यान रखा जिसके लिए हमने उनके बॉडी पॉश्चर से लेकर वह कैसे चलती हैं इस पर भी काम किया.'
उन्होंने आगे बताया, 'आलिया जब भी ट्रेनिंग स्टूडियो आतीं हम हर बार एक नई मशीन और नए तरीके से वर्कआउट करवाया. हमने एक भी वर्कआउट रिपीट नहीं करवाया और लगभग 7 तरह के पीलेट्स मशीन्स के जरिए अलग-अलग तरह की एक्सरसाइज शामिल कीं. आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी ट्रेनिंग का एक वीडियो भी शेयर किया है.