scorecardresearch
 

कपिल ने शेयर की 18 साल पुरानी फोटो, कॉलेज में ऐसे दिखते थे कॉमेडी किंग

कमबैक से पहले कपिल शर्मा ने शेयर की पुरानी फोटो. कॉलेज के दिनों में ऐसे दिखते थे कॉमेडियन कपिल. फोटो हुई वायरल.

Advertisement
X
कपिल शर्मा (इंस्टाग्राम)
कपिल शर्मा (इंस्टाग्राम)

Advertisement

कपिल शर्मा जल्द ही टीवी पर धमाकेदार वापसी करने वाले हैं. इन दिनों वे शादी की खबरों की वजह से भी चर्चा में हैं. 12 दिसंबर को वे गिन्नी चतरथ से शादी करेंगे. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक्टिव कपिल ने अपने कॉलेज के दिनों की फोटो शेयर की है.

इस पुरानी फोटो में कपिल अपने दोस्त के साथ नजर आ रहे हैं. ये तस्वीर सारेगामापा पंजाबी के ऑडिशन के दौरान की है. कपिल ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा- #oldmemories #collegedays #saregama #punjabi #auditions #2000 😍

#oldmemories #collegedays #saregama #punjabi #auditions #2000 😍

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on

ये वायरल तस्वीर साल 2000 की है. 18 साल में कपिल का लुक एकदम बदल गया है. अब वे पहले से ज्यादा हैंडसम हो गए हैं. कपिल शर्मा एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. स्टैंडअप कॉमेडी के लिए मशहूर कपिल ने कम समय में खूब पॉपुलैरिटी बटोरी है.

Advertisement

जानें कपिल की शादी की डिटेल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी के बाद कपिल अमृतसर में 14 तारीख को रिसेप्शन देंगे. शादी गिन्नी के होमटाउन फगवारा में होगी. सूत्रों के अनुसार, शादी के फंक्शंस 10 दिसंबर से शुरू हो जाएंगे. इस दिन कपिल की बहन के घर पर माता का जागरण होगा. अगले दिन गिन्नी के होमटाउन में संगीत और मेहंदी की रस्म होगी.

शादी के बाद आएगा कपिल का शो

दिसंबर में शादी के बाद कपिल छोटे पर्दे पर नई पारी की शुरूआत करेंगे. कपिल के कॉमेडी शो को सलमान खान का प्रोडक्शन हाउस प्रोड्यूस करेगा. अगले महीने 16 दिसंबर से कपिल शूटिंग भी शुरू कर देंगे. पहले कपिल का बैनर ही शो को प्रोड्यूस करता था. लेकिन ''फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा'' के प्रोडक्शन की जिम्मेदारी चैनल ने किसी और को दी थी.

Advertisement
Advertisement