scorecardresearch
 

बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड जीतने पर कार्तिक आर्यन ने सारा अली खान को दी बधाई, की ये डिमांड

सारा अली खान ने केदारनाथ के लिए बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता है. अब कार्तिक आर्यन ने सारा को अवॉर्ड जीतने पर बधाई दी है. सारा-कार्तिक दोनों इम्तियाज अली की मूवी में काम कर रहे हैं.

Advertisement
X
सारा अली खान और कार्तिक आर्यन (फोटो: इंस्टाग्राम)
सारा अली खान और कार्तिक आर्यन (फोटो: इंस्टाग्राम)

Advertisement

सारा अली खान और कार्तिक आर्यन बी-टाउन की यंग ब्रिगेड के दो पॉपुलर चेहरे हैं. दोनों इम्तियाज अली की अपकमिंग फिल्म में साथ दिखेंगे. सारा अली खान ने जबसे कार्तिक संग डेट पर जाने की बता कही है, दोनों की चर्चा जोरों पर है. सारा को केदारनाथ के लिए बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला है. पहला अवॉर्ड जीतने के बाद सारा को कार्तिक ने इंस्टा पर खास अंदाज में बधाई दी है.

सारा अली खान ने फिल्मफेयर अवॉर्ड जीतने के बाद ब्लैक लेडी को किस करते हुए फोटो शेयर की थी. इसी तस्वीर पर कमेंट करते हुए कार्तिक आर्यन ने लिखा- ''बधाई हो सारा. अब तो कॉफी से काम नहीं चलेगा. दिल्ली में पार्टी करते हैं.'' मालूम हो सारा ने कॉफी विद करण में कहा था कि उन्हें कार्तिक पर क्रश है और वे कार्तिक संग डेट पर जाना चाहती हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Thank you Filmfare for giving me this honour- being able to kiss the black lady is truly surreal 👀😱🤗🥳🎞🤩 Team Kedarnath this one is for each and everyone of you. Thank you for making my dream come true 🙏 Jai Bholenath 🕉

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

वहीं, कार्तिक ने सारा संग कॉफी डेट पर कहा था- ''मैं इन दिनों ज्यादा पैसा कमाने की कोशिश कर रहा हूं. सैफ अली खान सर ने कहा था- क्या कार्तिक के पास पैसे हैं? सारा प्रिसेस हैं. इसलिए उन्हें बाहर डेट पर ले जाने के लिए मेरे पास तगड़ा बैंक बैलेंस होना चाहिए.''

View this post on Instagram

Honoured, grateful and uncontrollably excited to be a part of Imtiaz Ali ‘s next! 🙏👀😍🤩😀🤞🏻Starring @kartikaaryan (😱🔥) & @randeephooda releasing on 14th Feb,2020.‬ ‪Presented by Jio Studios @imtiazaliofficial @reliance.entertainment @wearewsf @maddockfilms. Shoot in progress‼️▶️🎦✅🔜 🎥 🙌🏻👏🏻📸 -Imtiaz Ali

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

सारा-कार्तिक की ऑफस्क्रीन केमिस्ट्री देखने के बाद ही इम्तियाज अली ने उन्हें अपनी फिल्म के लिए साइन किया. अभी मूवी का टाइटल अनाउंस नहीं हुआ है. फिल्म को 14 फरवरी 2020 में रिलीज किया जाएगा. सारा और कार्तिक को पिछले दिनों दिल्ली में शूटिंग करते हुए स्पॉट किया गया था.

Advertisement

लोकेशन से दोनों की कई तस्वीरें और वीडियो भी वायरल हुए. अब देखना है कि दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों को कितनी पसंद आएगी.

Advertisement
Advertisement