बॉलीवुड के दबंग सुपरस्टार सलमान खान का 27 दिसंबर को जन्मदिन है. उनके चाहने वाले को इस दिन का बेसब्री से इंतजार रहता है. 27 दिसंबर को वे अपने 53वां जन्मदिन मनाएंगे. इस साल उनकी बर्थडे सेलिब्रेशन को लेकर क्या प्लानिंग है, चलिए जानते हैं. खबर है कि खान परिवार एक्टर का बर्थडे सेलिब्रेट करने के बाद न्यू ईयर भी साथ में मनाएगा.
DNA की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान अपना 53वां जन्मदिन एडवांस में मनाएंगे. वे अपने पनवेल के फार्महाउस पर जन्मदिन मनाएंगे. ये सेलिब्रेशन 1 दिन पहले से शुरू होकर बर्थडे वाले दिन खत्म होगा.पनवेल के फार्म हाउस पर उनके परिवार के करीबी लोग और दोस्त शामिल होंगे. वे एक्टर के बर्थडे से 1 दिन पहले पनवेल के लिए निकल जाएंगे.
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान बिग बॉस सीजन 12 और भारत की शूटिंग में बिजी हैं. दिसंबर के आखिरी हफ्ते में बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले एपिसोड होगा. जिसके बाद सलमान खान अपने टीवी प्रोजेक्ट्स से फ्री हो जाएंगे.
It was fun cycling wid @beinghumancycle in the beautiful #menchuk #arunachal Pradesh along wid hon minister @KirenRijiju and CM @PemaKhanduBJP pic.twitter.com/przGXjY3BG
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) November 26, 2018
वे अपनी अपकमिंग फिल्म भारत को पूरा वक्त देंगे. भारत में सलमान खान के अलावा कटरीना कैफ, दिशा पाटनी, सुनील ग्रोवर लीड रोल में हैं. इसे 5 जून 2019 को रिलीज किया जाएगा. मूवी को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है.