scorecardresearch
 

शाहरुख काजोल की फिल्म 'दिलवाले' के गेरुआ गाने की मजेदार मेकिंग वीडियो रिलीज

शाहरुख और काजोल की आने वाली फिल्म 'दिलवाले' के ट्रेलर के साथ साथ इस फिल्म के म्यूजिक को भी खूब पसंद किसा जा रहा है. इस फिल्म के गेरुआ गाने को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. हाल ही में इस गाने की मेकिंग वीडियो को रिलीज किया गया है.

Advertisement
X
शाहरुख खान और काजोल
शाहरुख खान और काजोल

शाहरुख और काजोल की आने वाली फिल्म 'दिलवाले' के ट्रेलर के साथ-साथ इस फिल्म के म्यूजिक को भी खूब पसंद किया जा रहा है. इस फिल्म के गेरुआ गाने को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. हाल ही में इस गाने की मेकिंग वीडियो को रिलीज किया गया है.

Advertisement

गाने में शाहरुख और काजोल के रोमांस को शानदार और हैरतअंगेज जगहों पर फिल्माया गया है. गाने के शूट के एक्सपीरियंस को इस मेकिंग वीडियो में काजोल और शाहरुख अपने स्टाइल में बयां कर रहे हैं . शूटिंग की लोकेशंस से लेकर गाने के कंसेप्ट को मेकिंग वीडियो में दिखाया गया है. डायरेक्टर रोहित शेट्टी, कोरियोग्राफर फराह खान और फिल्म का पूरा क्रू कड़ाके की ठंड में इस गाने को शूट करते नजर आ रहे हैं. मेकिंग में यह भी दिखाया है कि किस तरह शाहरुख झरने के पास फिल्माए जाने वाले एक शॉट के दौरान पहाड़ी से गिरते गिरते बचे.

देखें फिल्म 'दिलवाले' के गाने 'गेरुआ' की मेकिंग वीडियो:

देखें फिल्म 'दिलवाले' का गाना 'गेरुआ':

Advertisement
Advertisement