कैप्टन कूल एमएस धोनी की बायोपिक को दर्शकों का खूब प्यार मिला है. शुक्रवार को रिलीज हुई यह फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 74.51 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज करवा चुकी है.
फिल्म में धोनी के किरदार में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की भी खूब सराहना हो रही है यहां तक कि खुद एमएस धोनी सुशांत को खुद के किरदार में देखकर बेहद खुश हैं. धोनी इवेंट्स पर सुशांत की परफॉर्मेंस की तारीफें करते नहीं थक रहे. खैर इस फिल्म में धोनी की लव लाइफ के फिल्मांकन की भी खूब चर्चा हो रही है. फिल्म में धोनी की गर्लफ्रेंड प्रियंका के किरदार में नजर आईं दिशा पटानी की क्यूटनेस और एक्टिंग को तो पसंद किया जा ही रहा है साथ ही धोनी की पत्नी साक्षी के किरदार में कियारा आडवाणी भी दर्शकों का ध्यान आकर्षित करने में कामयाब रही हैं.
कियारा आडवाणी को साक्षी के किरदार में चाहे कम स्क्रीन स्पेस मिला है लेकिन वह अपने रोल में असरदार नजर आईं हैं. हाल ही में इस फिल्म के प्रमोशन पर फिल्म की स्टार कास्ट के साथ पहुंचे धोनी और साक्षी ने फिल्म पर अपना रिएक्शन दिया. इसी दौरान जब साक्षी से पूछा गया कि फिल्म में उन्हें उनका किरदार कैसा लगा? तो जवाब में उन्होंने कहा कि वह उनके किरदार में कियारा के परफॉर्मेंस से काफी इंप्रेस हैं. साक्षी ने आगे कहा कि उन्होंने कियारा को अपने दोस्तों के साथ किए गए मैसेज चैट्स के स्क्रीन शॉट्स भी सेंड किए जिसमें उनके दोस्त कियारा की तारीफ कर रहे हैं.
साक्षी धोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर
कियारा आडवाणी के साथ यह खूबसूरत तस्वीर भी शेयर की है.