अभिनेता सलमान खान की 'बजरंगी भाईजान' की चर्चा चारो तरफ है वहीं अगली ईद भी खास हो जाएगी जब सलमान 'सुल्तान' के रूप में नजर आएंगे. आइए आपको दिखाते हैं वो स्क्रिप्ट जिसकी लाइनें सलमान खान बोलते हुए नजर आएंगे.
दरअसल फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने ट्वीट करके बताया की बाउंड स्क्रिप्ट तैयार है जिसमें टोटल 118 पेज हैं.
Hard bound warm 118 pages straight from printer #Sultan. pic.twitter.com/bv91rDpRG6
— ali abbas zafar (@aliabbaszafar) July 21, 2015
तो यही 118 पेज हैं जिसमें लिखे हुए सीन और डायलॉग्स को सलमान खान परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे. फिल्म में सलमान खान एक बॉक्सर के किरदार में नजर
आने वाले हैं. अभी तक इस फिल्म की एक्ट्रेस के बारे में अटकलें जारी हैं. कृति सनोन, परिणीति चोपड़ा और माहिरा खान का नाम भी चर्चा में हैं.