scorecardresearch
 

छोटे-छोटे ट्रबल होना चाहिए तभी आप जमीन से जुड़े रहते हैं: सलमान खान

'बजरंगी भाईजान' के जरिए मनोरंजन के दायरे को बढ़ाने वाले सलमान खान अब टीवी शो 'बिग बॉस 9' से टीवी दुनिया में दमदार वापसी करने को तैयार हैं. 11 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे 'बिग बॉस' की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सलमान ने कुछ अहम सवालों के जवाब दिए, पेश हैं इस खास इवेंट के कुछ खास अंश.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

'बजरंगी भाईजान' के जरिए मनोरंजन के दायरे को बढ़ाने वाले सलमान खान अब टीवी शो 'बिग बॉस 9' से टीवी दुनिया में दमदार वापसी करने को तैयार हैं. 11 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे 'बिग बॉस' की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सलमान ने कुछ अहम सवालों के जवाब दिए, पेश हैं इस खास इवेंट के कुछ खास अंश:

Advertisement

शो का नाम 'डबल ट्रबल' है तो क्या आपके भी दो रूप देखने को मिलेंगे?
जी मेरे तो कई रूप देखने को मिलते हैं... मैं आपको बहुत सारे रूप दिखाता हूं.

किस चीज के डबल होने से आपको खुशी और ट्रबल होने से गम होता है?
हर पॉजिटिव चीज के डबल होने से मुझे खुशी मिलती है और नेगेटिव चीज हो तो बहुत ही गड़बड़ होती है.

 कभी इंडस्ट्री से किसी ने आपको ट्रबल देने की कोशिश की है?
नहीं मुझे किसी ने ट्रबल देने की कोशिश नहीं की है. अगर मुझे किसी ने ट्रबल किया है तो वो मेरा लक, मेरी खुद की यात्रा है. वैसे भी जिंदगी में छोटा-छोटा ट्रबल होना चाहिए तभी वो आपको जमीन से जुड़ा रखता है. उसकी वजह से आप बैलेंस भी रहते हैं.

क्या आप शाहरुख खान को उनकी फिल्म 'दिलवाले' की प्रमोशन के लिए बिग बॉस के घर आमंत्रित करेंगे?
अगर उनके पास समय है, वो आकर फिल्म का प्रमोशन करना चाहते हैं, प्रतियोगियों के साथ वक्त बीताना चाहते हैं, तो उनका स्वागत है. ये सब उन पर निर्भर है. उन्हें आना चाहिए और फिल्म का प्रमोशन करना चाहिए. प्रतियोगियों से मिलकर उन्हें अपनी जिंदगी के अनुभवों को शेयर करना चाहिए.

Advertisement

आप कब डबल होंगे? शादी कब करेंगे?
(हंसते हुए) 'मैंने प्यार किया' से लेकर आज तक डबल ही हूं और 'सुलतान' के लिए ट्रिपल भी होने जा रहा हूं.

आप एक्टर भी हैं और एंकर भी, तो एक्टिंग का अनुभव कभी भी एंकरिंग के दौरान प्रयोग में लाते हैं?
मैं कुछ भी प्रयोग में नहीं लाता. 'बिग बॉस' में एक्टर के तौर पर मैं कुछ भी प्रयोग नहीं करता. मैं अपने जिंदगी के अनुभवों को ही प्रतियोगियों के साथ शेयर करता हूं. मेरी मां, हीरू आंटी (करन जौहर की मां) सभी उस शो को देखते हैं.

'बिग बॉस' की शुरुआत 11 अक्टूबर को हो रही है, जो अमिताभ बच्चन का जन्मदिन भी है, क्या कहना चाहेंगे?
बच्चन साब को हैप्पी बर्थडे कहने का यह हमारा तरीका है.

फैंस कहते हैं कि‍ आप की वजह से ही वो 'बिग बॉस' देखते हैं ?
यह बिल्कुल गलत है, लास्ट सीजन जब फराह खान आई थी तो उनकी टीआरपी मेरी होस्टिंग से ज्यादा थी. तो ऐसा कुछ नहीं है.

क्या 'जज्बा' फिल्म के प्रमोशन के लिए इरफान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन 'बिग बॉस' आएंगे?
(हंसते हुए) क्या जज्बाती सवाल लाए हो...

Advertisement
Advertisement