scorecardresearch
 

जानें सलमान खान ने शाहरुख खान के जन्मदिन पर क्या कहा

सुपरस्टार शाहरुख खान का आज (2 नवंबर) 50 वां जन्मदिन है और उन्हें उनके फैन्स और चाहने वालों के बधाई के सन्देश लगातार आ रहे हैं. इसी बीच बॉलीवुड के भाईजान ने भी किंग खान को जन्मदिन की बधाई दी है.

Advertisement
X
शाहरुख खान और सलमान खान
शाहरुख खान और सलमान खान

सुपरस्टार शाहरुख खान का आज (2 नवंबर) 50 वां जन्मदिन है और उन्हें उनके फैन्स और चाहने वालों के बधाई के सन्देश लगातार आ रहे हैं. इसी बीच बॉलीवुड के भाईजान ने भी किंग खान को जन्मदिन की बधाई दी है.

Advertisement

मीडिया से बात करते हुए सलमान ने कहा, 'मैं उन्हें बेस्ट लाइफ, बेस्ट हेल्थ, पारिवारिक सफलता, सबसे अद्भुत जीवन, पूरे परिवार के स्वास्थ्य की कामना करता हूं. साथ ही उनके बच्चों से कहना चाहता हूं कि‍ वो शाहरुख का नाम और भी आगे बढ़ाएं. सलमान खान की बहन अर्पित की शादी पर भी शाहरुख खान और सलमान खान की करीबि‍यां नजर आईं थी.

इसके अलावा शाहरुख खान सलमान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' को भी प्रोमोट करते नजर आए और हाल ही में उन्होंने सलमान को उनकी आने वाली फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' के लिए भी उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. इसके अलावा सलमान भी शाहरुख को कई मौकों पर अपनी शुभकामनाएं देने में बिल्कुल नहीं झिझकते.

Advertisement
Advertisement